Table of Contents
उत्तर प्रदेश किसान उदय योजना से सम्बंधित जानकारी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने राज्य के किसानो को खेती करने हेतु उनकी ऊर्जा से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसान उदय योजना का आरम्भ किया है | इस योजना के तहत राज्य के सभी किसानो को मुफ्त में सोलर पंप प्रदान किए जाएंगे | ताकि उन्हें ऊर्जा से जुड़ी किसी तरह की समस्या न हो |
इस योजना का लाभ प्राप्त कर किसान भाइयो को फसल की सिंचाई करने हेतु सोलर पंप की सहायता से पानी की पूर्ती करने में आसानी होगी | अगर आप भी उत्तर प्रदेश राज्य के किसान है, तो आप भी किसान उदय योजना में आवेदन कर फ्री में सोलर पंप पा सकते है | इस लेख में आपको उत्तर प्रदेश किसान उदय योजना क्या है, पात्रता, लाभ और उद्देश्य तथा UP Kisan Uday Yojana Online Registration की प्रक्रिया को बताया जा रहा है |
उत्तर प्रदेश किसान उदय योजना क्या है (UP Kisan Uday Yojana)
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए किसान उदय योजना की शुरुआत की है | इस योजना के तहत प्रदेश के किसानो को मुफ्त में सोलर पंप लगाने की सुविधा प्रदान की जा रही है | यह सोलर पंप सरकार द्वारा किसानो को वितरित किए जाएंगे | सोलर पंप का इस्तेमाल फसल की सिंचाई के लिए किया जाएगा, जिससे पहले की तुलना में बिजली की खपत न के बराबर होगी, और बिजली की बचत भी होगी | उत्तर प्रदेश के वह उम्मीदवार किसान जो किसान उदय योजना का लाभ लेना चाहते है, उन्हें उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है | जिसके बाद उम्मीदवार किसान इस योजना के माध्यम से फ्री में सोलर पंप का लाभ ले सकेंगे |
उत्तर प्रदेश उदय योजना का उद्देश्य (UP Uday Yojana Purpose)
- उत्तर प्रदेश सरकार देश के किसानो को अन्नदाता मानती है, जिस वजह से उन्हें इस तरह की सुविधाओं का लाभ देना बहुत जरूरी समझती है |
- प्रदेश के किसानो के उत्थान के लिए यह योजना आरम्भ की गयी है, ताकि किसानो को खेती करने के लिए पंप उपलब्ध कराए जा सके |
- देश में बिजली की खपत उत्पाद से कही ज्यादा है, जिस कारण ग्रामीण इलाको तक बिजली काफी कम पहुंच पाती है, लेकिन सोलर पंप लग जाने के बाद किसानो की निर्भरता बिजली पर से न के बराबर हो जाएगी, साथ ही किसान अपनी फसल की सिंचाई जरूरत के अनुसार कर सकेंगे |
- प्रदेश के तक़रीबन 10 लाख किसानो को मुफ्त में सोलर पंप वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है |
- इसके अलावा राज्य सरकार 5 वर्षो तक पंप के रख-रखाव का खर्च भी वहन करेगी |
- योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के किसानो की आय को दोगुना करना है |
यूपी उदय योजना की पात्रता (Uttar Pradesh UDAY Scheme Eligibility)
- उत्तर प्रदेश के मूल निवासी किसान ही इस योजना के पात्र होंगे |
- लाभार्थी किसान ने इससे पहले किसी भी सरकारी योजना के तहत सोलर पंप न लिया हो |
- योजना को मुख्य रूप से किसानो के लिए आरम्भ किया गया है, जिस वजह से सिर्फ किसान भाई ही योजना का लाभ ले सकते है |
- यदि कोई किसान पहले से ही किसी केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी पंप योजना से जुड़ा हुआ है, तो वह किसान उदय योजना में आवेदन नहीं कर सकता है |
- किसान उदय योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक किसान के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए |
किसान उदय योजना में आवेदन के लिए डाक्यूमेंट्स (Kisan Uday Yojana Application Documents)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- किसान विकास पत्र |
- कृषि भूमि के कागजात |
- बैंक खाता विवरण (Bank Details)
- बैंक पासबुक |
- निवास प्रमाण पत्र |
- मोबाइल नंबर |
- पासपोर्ट आकार फोटो |
उत्तर प्रदेश उदय योजना की विशेषताए (UP UDAY Scheme Features)
- उदय योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले पंपों को खास तरह से तैयार किया गया है, ताकि बिजली खर्च में ज्यादा से ज्यादा लाभ लिया जा सके |
- योजना द्वारा बांटे गए पंप में यदि किसी तरह की खराबी होती है, तो उसका सारा खर्च कंपनी द्वारा उठाया जाएगा, इसका मतलब यह है, कि लगाए गए पंप की सारी जिम्मेदारी सरकार उठाएगी |
- किसान उदय योजना से सरकार को उम्मीद है, कि इससे अधिक मात्रा में फसल का उत्पादन होगा साथ ही किसानो को भी लाभ पहुंचेगा |
- वर्ष 2021 में उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना के लिए तक़रीबन 70 करोड़ रूपए के बाजार को निर्धारित किया था |
- इन सोलर पंप की सबसे खास बात यह होगी कि इन्हे किसान कही भी बैठकर अपने मोबाइल से ऑपरेट कर सकेंगे |
यूपी किसान उदय योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (Uttar Pradesh Kisan Uday Yojana Apply Online)
- किसान उदय योजना में आवेदन करने के लिए पहले आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://upagriculture.com/ को ओपन कर ले |
- इसके बाद आपको वेबसाइट के Home Page पर Login ID बनानी होती है |
- इसके लिए User Login में जाए और जनपद को चुने, फिर यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट कर ले |
- इसके बाद इस अपनी आईडी से Login करे |
- लॉगिन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा |
- इस आवेदन फार्म में आपको सभी जानकारियों को ठीक तरह से भरकर एक बार चेक कर लेना होता है, और फिर Submit पर क्लिक कर फार्म को सबमिट कर देना होगा |
- इस तरह से किसान उदय योजना के लिए आपका आवेदन फार्म जमा हो जाएगा |
- जिसके बाद आपके फार्म में लिखी जानकारियों की जांच की जाएगी, तथा जानकारी से संतुष्ट हो जाने पर संबंधित विभाग का अधिकारी आपसे संपर्क करेगा |
- इसके बाद आपका आवेदन स्वीकार किया गया है, या नहीं इसकी सूचना आवेदक को कुछ दिनों में भेज दी जाती है |
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना