ट्रैक्टर लोन कैसे लें | Tractor Loan Interest Rate, EMI – पात्रता, जरूरी डॉक्यूमेंट


Table of Contents

ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) से सम्बंधित जानकारी

भारतीय आबादी का एक बड़ा हिस्सा गांवों में रहता है, जो मुख्य रूप से कृषि और कृषि से संबंधित गतिविधियों में लगे हुए हैं। इसलिए कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नई तकनीकों और मशीनरी खरीदने के लिए ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्र में ऋण और वित्त की हमेशा भारी मांग बनी हुई है | जिसमें ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और अन्य कृषि उपकरण खरीदना शामिल है। हालाँकि कृषि के माध्यम से आप बेहतर लाभ तभी कमा सकते है, जब आपके पास कृषि कार्यों से सम्बंधित उन्नत उपकरण होंगे |




खेतों की जुताई से लेकर सिंचाई आदि के लिए आज किसान के लिए ट्रैक्टर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है | यदि आप धन की कमीं के कारण ट्रैक्टर खरीदनें में असमर्थ है, तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज भारत में बहुत से वित्तीय संस्थान और बैंक ट्रैक्टर खरीदनें के लिए उसकी कीमत का 80 प्रतिशत लोन उपलब्ध कराते हैं।ट्रैक्टर लोन कैसे ले ? इसके बारे में विधिवत जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ Tractor Loan Interest Rate, EMI – पात्रता, जरूरी डॉक्यूमेंट के बारें में बताया जा रहा है |

भारत में सबसे अच्छा ट्रैक्टर कौन सा है ?

ट्रैक्टर ऋण क्या है (Tractor Loan in Hindi)

ट्रैक्टर लोन कृषि ऋण की श्रेणी में आते हैं। यह ऋण एक व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह द्वारा लिया जा सकता है। चूँकि भारत में लगभग 75 फ़ीसदी से भी अधिक नागरिक कृषि कार्य करते हैं। जिसके कारण आज भारत कृषि उपकरणों (Farm Equipment) का उपयोग करने वाला दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता राष्ट्र है। देश के ऐसे किसान जो ट्रैक्टर खरीदना चाहते है उनके लिए सरकार द्वारा इसके खरीदनें के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने की स्कीम को शुरू किया है। आप ट्रैक्टर लोन स्कीम के अंतर्गत वित्तीय संस्थानों और बैंकों की सहायता से ट्रैक्टर की क़ीमत की 80से 90% राशि लोन के रूप में प्राप्त कर सकते है | इस समय देश में लगभग 14 मुख्य कंपनियों द्वारा ट्रेक्टर का निर्माण किया जा रहा है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि भारत में 30 हॉर्स पॉवर (30 Horse Power) से लेकर 40 हॉर्स पॉवर (40 Horse Power) वाले ट्रेक्टर की बिक्री सबसे अधिक हैं।

ट्रैक्टर ऋण प्रदान करने का उद्देश्य (Tractor Loan Providing Purpose)

सरकार द्वारा ट्रैक्टर लोन प्रदान करने के पीछे मुख्य उद्देश्य पारंपरिक निर्वाह कृषि को व्यावसायिक स्थिति में परिवर्तित करना है। फसल उगाने (जुताई) और अन्य कृषि कार्यों के लिए भूमि की तैयारी के समय लागत को कम करने और जुताई की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए पारंपरिक खेती से मशीनीकृत खेती में स्थानांतरित करने के लिए किसानों की सहायता प्रदान करना है, ताकि कई फसलों के माध्यम से उनकी फसल उत्पादन में वृद्धि हो सके और किसान भाई अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सके। ग्रामीण क्षेत्रों मेंट्रैक्टरों का उपयोग भूमि की जुताई के साथ-साथ परिवहन के साधन के लिए भी किया जाता है।

बैंकों से ट्रैक्टर ऋण (Tractor Loan from Banks)

भारत में विभिन्न बैंक ट्रैक्टर खरीदने के लिए ट्रैक्टर ऋण प्रदान करते हैं। भारतीय स्टेट बैंक 2 योजनाओं जैसे स्त्री शक्ति ट्रैक्टर ऋण और नई ट्रैक्टर ऋण योजना के माध्यम से ट्रैक्टर ऋण प्रदान करता है। बैंकों की ट्रैक्टर ऋण योजनाओं में बैंक ऑफ बड़ौदा, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा आदि शामिल हैं।

एक किसान के लिए सबसे महत्वपूर्ण और बड़ी टिकट की आवश्यकता एक ट्रैक्टर है। लेकिन एक ट्रैक्टर की कीमत 4 लाख से 10 लाख के बीच होती है और इसलिए अधिकांश किसानों के लिए तुरंत एक में निवेश करना संभव नहीं होता है। यही वह जगह है जहां बाहरी वित्तपोषण काम आता है। कई गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (NBFC) और पीएसयू बैंकों ने देश के विभिन्न ट्रैक्टर निर्माताओं के साथ व्यवस्था की है और ट्रैक्टर खरीद के लिए किसानों को ऋण प्रदान करते हैं। 

PM Kisan Tractor Yojana

ट्रैक्टर ऋण प्रदान करने वाले बैंकों का विवरण (Providing Tractor Loan Banks Details)

हमारे देश में ट्रैक्टर खरीदनें के लिए लोन देने वाले कई बैंक उपलब्ध हैं, जो आपकी आवश्यकता के अनुसार ट्रेक्टर खरीदनें में वित्तीय सहायता प्रदान करते है, इन वित्तीय संस्थानों अर्थात बैंकों का विवरण इस प्रकार है-

1. एचडीएफसी बैंक ट्रैक्टर ऋण (HDFC Bank Tractor Loan)

एचडीएफसी बैंक किसानों को ऋण के रूप में ट्रैक्टर की कीमत का 90% की व्यापक राशि प्रदान करता है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक द्वारा दिए जाने वाले ऋण की कुछ उल्लेखनीय विशेषताएं इस प्रकार हैं-

  • 2 % का न्यूनतम प्रसंस्करण अर्थात प्रोसेसिंग शुल्क।
  • संवितरण की तारीख से 12 महीने अर्थात 1 वर्ष से पहले 4% का पूर्व भुगतान शुल्क और संवितरण की तिथि के बाद 2% का पूर्व भुगतान शुल्क।

2. एसबीआई बैंक द्वारा ट्रैक्टर ऋण (SBI Bank Tractor Loan)

यदि आपके पास 2 एकड़ (न्यूनतम) भूमि है, तो SBI बैंक ट्रैक्टर ऋण प्रदान करता है। इसके अलावा एसबीआई ऋण की कुछ विशेषताएं इस प्रकार हैं-

  • यहां बंधक मूल्य ट्रैक्टर के मूल्य का 100% लोन दिया जाता है|
  • बैंक द्वारा 0.5% का न्यूनतम अग्रिम शुल्क लिया जाता है।
  • बैंक से वित्तपोषित ट्रैक्टर और सामान का किसी बीमा योजना के माध्यम से बीमा होना आवश्यक है।

3. एक्सिस बैंक ट्रैक्टर लोन (Axis Bank Tractor Loan)

  • एक्सिस बैंक अपनी कुछ शर्तों के तहत ट्रैक्टर लोन प्रदान करता है, जो इस प्रकार है-
  • आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष आवश्यक है।
  • संवितरण की तिथि से आवेदक की अधिकतम आयु 75 वर्ष होनी चाहिए।
  • कार्यवाही शुरू करने के लिए 3 एकड़ की न्यूनतम भूमि संपत्ति होना आवश्यक है।

4.  आईसीआईसीआई बैंक ट्रैक्टर ऋण ( ICICI Bank Tractor Loan)

आईसीआईसीआई बैंक अपनी कुछ निर्धारित शर्तों के तहत ट्रैक्टर खरीदने के लिए ऋण प्रदान करता है, जो इस प्रकार है-

  • ट्रैक्टर लोन हेतु आवेदन करते समय आवेदक के नाम पर 3 एकड़ जमीन होनी चाहिए।
  • आईसीआईसीआई बैंक गैर-बंधक ऋण (Non-mortgage loan) भी प्रदान करता है।
  • न्यूनतम कागजी कार्रवाई और प्रसंस्करण समय।

5. कोटक महिंद्रा बैंक ट्रैक्टर लोन (Kotak Mahindra Bank Tractor Loan)

कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा दी जाने वाली कुछ सुविधाएं इस प्रकार हैं-

  • यह बंधक और गैर-बंधक दोनों प्रकार के ऋण प्रदान करता है
  • फेरी इंश्योरेंस लाइफ शील्ड (Kotak Kisan Suraksha)
  • यह आपके दरवाजे पर एक त्वरित और परेशानी मुक्त सेवा प्रदान करता है।

6. महिंद्रा ट्रैक्टर फाइनेंस (Mahindra Tractor Finance)

महिंद्रा फाइनेंस के माध्यम से ट्रैक्टर प्राप्त करते कुछ महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार हैं-

  • ट्रेक्टर लोन का तत्काल और परेशानी मुक्त संवितरण की सुविधा।
  • बंधक या गैर-बंधक सुविधा उपलब्ध है।

ध्यान दें: कृपया ध्यान दें कि ऋण देने वाली संस्थाओं द्वारा प्रदान किया गया प्रत्येक ऋण नियमों और शर्तों के अधीन है। कृपया सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें।

ग्राम दर्शन पोर्टल

बैंकों द्वारा पेश किए जाने वाले लोकप्रिय पुनर्भुगतान विकल्प (Popular Repayment Options offered by Banks)

  • यदि हम एचडीएफसी बैंक की बात करें, तो यह 12 से 84 महीने की ऋण चुकौती अवधि प्रदान करता है।
  • जबकि एसबीआई बैंक एक महीने की छूट अवधि को छोड़कर 12% की ब्याज दर और 5 वर्ष की चुकौती अवधि प्रदान करता है।
  • इस बीच एक्सिस बैंक को किसान की आय के आधार पर परिवर्तनीय ब्याज दरें मिलती है|  साथ ही पुनर्भुगतान अवधि 7 वर्ष तक हो सकती है।
  • आईसीआईसीआई बैंक की बात करें, तो पुनर्भुगतान की अवधि 5 वर्ष तक हो सकती है।

ट्रैक्टर ऋण तुलना (Tractor Loan Comparison)

बैंकों से विभिन्न ट्रैक्टर ऋण योजनाओं के अलावा, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज और सेवा शुल्क में ऋण के प्रकारों में कुछ अंतर हैं। आईसीआईसीआई बैंक से ट्रैक्टर ऋण प्राप्त करने के लिए पात्रता मानदंड- किसान के पास न्यूनतम 3 एकड़ कृषि भूमि होनी चाहिए। ऋण जारी करते समय उसकी कृषि और व्यावसायिक आय पर भी विचार किया जाता है।

1. बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)

बैंक ऑफ इंडिया की कृषि मशीनीकरण योजना के अंतर्गत, किसान के पास ट्रैक्टर के लिए 8 एकड़ बारहमासी सिंचित भूमि और पावर टिलर के लिए 5 एकड़ बारहमासी सिंचित भूमि होनी चाहिए। इसके अलावा 1 लाख से ऊपर के ऋण के लिए भूमि के बंधक की सुरक्षा या पर्याप्त मूल्य की संपार्श्विक सुरक्षा की आवश्यकता होती है।

किसान 4 एकड़ की बारहमासी सिंचित भूमि होने पर ही बैंक ऑफ बड़ौदा से ट्रैक्टर ऋण प्राप्त करने के लिए पात्र होगा (6 एकड़ से कम सिंचित भूमि वाले किसान को 35 एचपी तक अश्व शक्ति वाले ट्रैक्टरों के लिए माना जाता है)।

2. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया उन किसानों को ट्रैक्टर ऋण प्रदान करता है, जिनके पास 8 एकड़ बारहमासी सिंचित भूमि या 16 एकड़ शुष्क भूमि है जो एक वर्ष में एकल फसल की खेती करते हैं या 4 एकड़ सिंचित भूमि है और एक वर्ष में न्यूनतम 2 फसलों की खेती करते हैं। इसके अलावा, इसे ऋण राशि के कम से कम 200% की संपार्श्विक सुरक्षा की आवश्यकता होती है। (ब्याज दर: आधार दर + 2%, मार्जिन: 20%)

3. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

एचडीएफसी बैंक पात्रता के आधार पर किसान या गैर-किसान को ट्रैक्टर ऋण प्रदान करने की सुविधा प्रदान की जाती है। किसान के लिए आय 1.00 लाख प्रति वर्ष और न्यूनतम 3 एकड़ कृषि भूमि की आवश्यकता है। गैर-किसान के लिए 1.50 लाख प्रति वर्ष आय रुपये से कम नहीं होनी चाहिए और एक टेलीफोन (स्वामित्व / पीपी लैंड लाइन या मोबाइल) अनिवार्य है।

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना

ट्रैक्टर लोन कैसे लें (How to Get Tractor Loan in Hindi)

लोन पर ट्रेक्टर खरीदनें के लिए सबसे पहले आपको उस बैंक का निर्धारण करना होगा, जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते है| उदाहरण के लिए यहाँ हमें महिंद्रा फाइनेंस से ट्रेक्टर लोन प्राप्त करने के बारें में जानकारी प्रदान कर रहे है, इसके लिए स्टेप्स इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आपको Mahindra Finance की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mahindrafinance.com/ पर जाना होगा|
  • होमे पेज ओपन होने के पश्चात यहाँ आपको कई विकल्प दिखाई देंगे, इसमें से आपको Tractor Loans पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Tractor Loan – Features & Benefits, Tractor Loan – Eligibility & Documents और Tractor Loan – Top Up & Financing आदि के आप्शन मिलेंगे|
  • आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इन सभी विवरणों से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है|
  • सभी प्रकार की जानकारियों को पढ़ने और समझनें के पश्चात यदि आप इस लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है, तो Apply now पर क्लिक करे|
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, यहाँ सबसे पहले आपको Personal Details से सम्बंधित जानकारी फिल करनी होगी|
  • इसके पश्चात आपको Type of Employment से सम्बंधित जानकारी देनी होगी|
  • अगले स्टेप में आपको I am not a Robot के सामने टिक करने के बाद सबमिट पर क्लिक करे|
  • अब  आपका लोन एप्लीकेशन बैंक पहुँच चुका है और बैंक कर्मचारी आपके द्वारा दिए गये नंबर पर आपसे संपर्क कर अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के पश्चात आगे की प्रक्रिया के बारें में बतायेंगे|

महिंद्रा फाइनेंस ग्राहक सहायता नंबर (Mahindra Finance Customer Support Number)

कार्पोरेट कार्यालयMahindra & Mahindra Financial Services Limited 4th Floor, Mahindra Towers, Dr. G.M. Bhosale Marg, P.K. Kurne Chowk, Worli, Mumbai 400 018.
टोल फ्री नंबर1800 233 1234 (Mon–Sat, 8am to 8pm)
ई-मेल आईडी share.mmfsl@mahindra.com
व्हाट्सएप नंबर 7066331234

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

ट्रैक्टर लोन आवेदन करते समय ध्यान रखने वाली महत्वपूर्ण बातें (Important Things to keep in Mind while Applying for Tractor Loan)

  • ब्याज दर:- ट्रैक्टर लोन के लिए आवेदन करते समय सबसे महत्वपूर्ण बातों में से एक ऋणदाता द्वारा लगाई गई ब्याज दर है। ट्रैक्टर के लिए ऋण के लिए ब्याज दर प्रति वर्ष 10.55 प्रतिशत से शुरू हो सकती है और प्रति वर्ष अधिकतम 23.95 प्रतिशत तक पहुंच सकती है। ऋण राशि, ऋण अवधि और अन्य सहित कई बातों को ध्यान में रखने के बाद, ऋणदाता ब्याज दर तय करता है। यदि आप कम ब्याज दर वाला ऋण चुनते हैं तो आपका मासिक वित्तीय पुनर्भुगतान भार कम हो जाएगा।
  • ऋण अवधि:- हालांकि कुछ ऋणदाता केवल 5 वर्ष की अधिकतम भुगतान अवधि प्रदान कर सकते हैं जबकि ट्रैक्टर ऋण के लिए अनुमत उच्चतम ऋण अवधि 7 वर्ष है। यदि आप एक छोटी पेबैक अवधि चुनते हैं, तो आपको समग्र रूप से कम ब्याज दर का भुगतान करना होगा, लेकिन आपको अधिक ईएमआई भुगतान करना होगा। इसलिए ऋण चुकाने की अपनी क्षमता, ऋणदाता द्वारा अनुमत अधिकतम ऋण अवधि और आपके द्वारा चुनी गई अवधि पर विचार करना चाहिए।
  • अतिरिक्त शुल्क : आपकी लोन राशि अतिरिक्त शुल्क जैसे प्रसंस्करण शुल्क, पूर्व भुगतान शुल्क, प्रलेखन शुल्क आदि द्वारा बढ़ाई जा सकती है। इसलिए ऐसा ऋण चुनें जहां ब्याज दर प्रतिस्पर्धी हो और किसी भी अतिरिक्त शुल्क को ध्यान में रखें।
  • गारंटर : आप लोन के लिए गारंटर प्रदान करते हैं या नहीं, यह उस ऋणदाता पर निर्भर करता है जिससे आप उधार ले रहे हैं। इस प्रकार ऋण स्वीकृत करने से पहले शर्तों की जाँच करें।
  • मार्जिन: ट्रैक्टर ऋण के लिए आवेदन करते समय आपके ऋणदाता द्वारा प्रदान किए गए मार्जिन की जांच कर्नोई चाहिए। अधिकांश ऋणदाता ट्रैक्टर की लागत के 90% तक ऋण प्रदान करते हैं| इस प्रकार उधारकर्ता अंतिम 10% धन की व्यवस्था करने के लिए जिम्मेदार होगा। सुनिश्चित करें कि आपके पास समय पर भुगतान करने के लिए आवश्यक धन है यदि ऋणदाता अधिक मार्जिन प्रदान करता है।

ट्रैक्टर ऋण के लाभ (Tractor Loan Benefits)

ट्रैक्टर लोन प्राप्त करने के प्रमुख लाभ इस प्रकार हैं-

1. सरल प्रसंस्करण और खरीद (Simple Processing and Purchasing):- ट्रैक्टर ऋण सुरक्षित ऋण होते हैं जहां ट्रैक्टर सुरक्षा है। नतीजतन, ट्रैक्टर ऋणों का प्रसंस्करण और संवितरण कुशल है।

2. ऑनलाइन लेन-देन (Online Transaction): उधारकर्ता के पास इस ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का विकल्प होता है। कागजातों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। वितरण के बाद फोन या ईमेल द्वारा संचार किया जाता है।

3. कम ब्याज दर (Low interest Rate) :- इस लोन की ब्याज दर कम है क्योंकि यह प्राथमिकता क्षेत्र का ऋण है और यह कृषि से संबंधित है, ब्याज दरें कार ऋण की तुलना में कम हैं। जबकि एक ट्रैक्टर या अन्य वाणिज्यिक वाहन खरीदने के लिए कार ऋण का उपयोग किया जा सकता है, ट्रैक्टर ऋण पर ब्याज दर काफी सस्ती है। परिणामस्वरूप यह अधिक व्यावहारिक विकल्प है।

4. सरल दस्तावेज़ीकरण (Simple Documentation):- ट्रैक्टर ऋण के मामले में, दस्तावेज़ीकरण बहुत विशिष्ट है। प्राथमिकता वाले उद्योगों को ऋण और सुरक्षित ऋण अधिक तेज़ी से स्वीकृत किए जाते हैं। आवेदक की वैधता की पुष्टि करने के लिए पहचान, पता और आय के विशिष्ट प्रमाण की आवश्यकता होती है।

कृषि उड़ान योजना क्या है

ट्रैक्टर लोन के प्रकार (Tractor Loan Types)

भारत में मुख्य रूप से 4 प्रकार के ट्रैक्टर लोन उपलब्ध हैं, जो इस प्रकार है –

  • गिरवी ऋण |
  • गैर-बंधक ऋण |
  • यूज्ड ट्रैक्टर लोन |
  • हार्वेस्टर ऋण |

ट्रैक्टर लोनदेने वाले बैंक और ब्याज दर (Tractor Loan Banks and Interest Rates)

हमारे देश में ऐसे कई फाइनेंस कम्पनियां और बैंक है, जो ट्रेक्टर लोन प्रदान करती है, इसमें से कुछ प्रमुख बैंकों का विवरण इस प्रकार है-

बैंक का नामब्याज दरलोन की राशिलोन अवधि
आईसीआईसीआई बैंक13% प्रति वर्ष से 22% प्रति वर्षनियम और शर्तों के अनुसार5 साल तक
भारतीय स्टेट बैंक9.00% प्रति वर्ष – 10.25% प्रति वर्ष100% तक फाइनेंस5 साल तक
एचडीएफसी बैंक12.57% प्रति वर्ष से 23.26% प्रति वर्ष*90% तक वित्त12 महीने से 84 महीने
पूनावाला फिनकॉर्प16% प्रति वर्ष से 20% प्रति वर्ष90% तक – 95% वित्तबैंक के अनुसार

नोट-18 अप्रैल 2022 से 8.80% से शुरू होने वाली कम ब्याज दर पर कई बैंकों द्वारा ट्रैक्टर लोन की पेशकश की जाती है। बैंक / वित्तीय संस्थान आमतौर पर ट्रैक्टर के मूल्य का 90% तक लोन प्रदान करते हैं।

किसान ट्रैक्टर योजना

ट्रैक्टर लोन की वापसी (Tractor Loan EMI)

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि ट्रेक्टर ऋण विभिन्न बैंकों और फाइनेंस कम्पनियों द्वारा प्रदान किया जा रहा है, जिसमें लोन चुकौती अवधि सभी बैंकों की अलग-अलग है | जिसके कारण यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस बैंक से लोन प्राप्त कर रहे है | इसके अलावा लोन ईएमआई आपके द्वारा लिए गये लोन राशि और समय अवधि पर निर्भर होती है |

ट्रैक्टर लोन के लिए पात्रता मानदण्ड (Tractor Loan Eligibility Criteria)

  • ट्रैक्टर लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक को भारतीय निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक कृषक की वार्षिक आय 10 लाख रुपये से कम नहीं होनी चाहिए।
  • किसान के पास कम से कम 2 एकड़ भूमि होना आवश्यक है।
  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 60 वर्ष होनी चाहिए।

ट्रैक्टर लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Tractor Loan Documents Required)

  • भूमि स्वामित्व प्रमाण |
  • 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट |
  • सीवी 12 महीने का ट्रैक रिकॉर्ड |
  • मोबाइल नंबर |
  • 2 पासपोर्ट फ़ोटो |
  • पहचान (Identity) प्रमाण:- आधार कार्ड या वोटर आईडी / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट में से कोई एक |
  • पते (Address) का प्रमाण:- आधार कार्ड या वोटर आईडी / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक |

ट्रैक्टर लोन लेने से सम्बंधित अन्य जानकारी (Tractor Loan Information)

  • ट्रेक्टरऋण प्राप्त करने के लिए आपको उस बैंक की नज़दीकी शाखा में जाना होगा, जिस बैंक से आप लोन प्राप्त करना चाहते है |
  • बैंक ब्रांच में जाकर आपको बैंक कर्मचारियों से ट्रैक्टर ऋण से सम्बंधित लोन एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा |
  • अब आपको लोन एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी डिटेल को भरना होगा |
  • इसके पश्चात आपको फॉर्म में सम्बंधित दस्तावेजों को संलग्न करना होगा | 
  • ट्रेक्टर लोन फॉर्म को पूरी तरह से कम्प्लीट करने के बाद आपको बैंक ब्रांच में जमा करना होगा |
  • लोन फॉर्म जमा करने के बाद बैंक द्वारा आपके दस्तावेजों की जाँच की जाएगी |
  • यदि आपके द्वारा जमा किये गये सभी डाक्यूमेंट्स सही पाए जाते है, तो ऋण राशि आपके अकाउंट भेज दी जाएगी |  

कृषि इनपुट अनुदान योजना क्या है