राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े ? Add Family Member (Unit) in Ration Card – आवेदन पत्र व प्रक्रिया


राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े इससे सम्बंधित जानकारी

सामान्य परिवार वाले व्यक्ति के लिए राशन कार्ड एक बहुत ही लाभकारी डॉक्यूमेंट होता है, जिसकी सहायता से गरीब परिवार के लोगो को सस्ते में राशन मिल जाता है | एक राशन कार्ड में परिवार में मौजूद सभी सदस्यों का नाम दर्ज होता है | किन्तु कभी ऐसा होता है, कि परिवार में एक नया सदस्य आ जाता है | जिसके नाम उस राशन कार्ड में नहीं होता है | इस नए सदस्य को राशन कार्ड में बढ़ाने के लिए काफी दिक्कत होती है |




किन्तु अब यह प्रक्रिया आसान हो गयी है | ताकि कोई भी कार्ड धारक व्यक्ति अपने राशन कार्ड में किसी नए सदस्य को आसानी से जोड़ सके | जिन लोगो को इस बारे में जानकारी नहीं होती है, उन्हें सदस्य बढ़ाने में परेशानी होती है | इस लेख के माध्यम से आपको राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े (Add Family Member (Unit) in Ration Card) आवेदन पत्र व प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है |

Ration Card New Rules in Hindi 

राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े (Ration Card Add Name)

वह सभी नागरिक जो अपने राशन कार्ड में परिवार के किसी सदस्य को जोड़ना चाहते है, या राशन कार्ड में जुड़े किसी सदस्य का नाम कटवाना चाहते है, तो इस राशन कार्ड में सदस्य जोड़ने की प्रक्रिया को तकरीबन सभी राज्यों में ऑनलाइन शुरू कर दिया गया है | इस तरह की प्रक्रिया तब की जाती है, जब किसी कार्ड धारक के परिवार में किसी नए शिशु का जन्म होता है, या परिवार में किसी की शादी हो जाने पर नाम कटवाना या जुड़वाना होता है | इस तरह के कार्यो को अब घर बैठे ऑनलाइन करवा सकते है | नागरिको की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राशन कार्ड में सदस्य जोड़ने की यह प्रक्रिया ऑफलाइन भी जारी है |

राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट (Ration Card Add New Name Documents Required)

नवजात शिशु को जोड़ने के लिए

  • वैध राशन कार्ड |
  • शिशु का जन्म प्रमाण पत्र |
  • माता-पिता की आईडी |

परिवार में वधु का नाम जोड़ने हेतु

  • मैरिज सर्टिफ़िकेट |
  • पति का ओरिजिनल राशन कार्ड |
  • वधु के माता-पिता के राशन कार्ड से नाम हट जाने का प्रमाण |
  • आवेदक आधार कार्ड |

राशन कार्ड में नया सदस्य जुड़वाने के लाभ (Ration Card Adding New Member Benefits)

  • यदि आप अपने राशन कार्ड में किसी नए सदस्य को जोड़ते है, तो सरकार द्वारा आपको उस नए सदस्य के लिए भी अनाज प्रदान किया जाएगा |
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कोरोना महामारी के चलते देश के सभी राशन कार्ड धारको को मुफ्त में दो माह का राशन दिया जा रहा है | यह राशन 5 KG की दर से परिवार के प्रति यूनिट के लिए दिया जाएगा |
  • यदि जुड़ने वाला सदस्य बच्चा है, तो स्कूल से छात्रवृत्ति भी मिल सकती है |
  • यदि उम्मीदवार का नाम राशन कार्ड में रहता है, तो सरकार द्वारा आरम्भ की गयी सभी योजनाओ का लाभ भी मिलेगा |
  • सब्सिडी का लाभ ले सकेंगे |
  • सरकार द्वारा जारी किया गया राशन कार्ड एक ऐसा पत्र है, जो आपको भारत का नागरिक होने की नागरिकता प्रदान करता है |
  • राशन कार्ड की सहायता से आप अपने किसी भी तरह के सरकारी दस्तावेजों को आसानी से बनवा सकते है |
  • राशन कार्ड में नाम होना गरीबो के लिए लाभकारी होता है |
  • यदि आप SC (Scheduled Caste), ST (Scheduled Tribe) या OBC (Other Backward Classes) में से किसी भी श्रेणी में आते है, और आपका नाम राशन कार्ड में दर्ज है, तो आप स्कूल और कॉलेज में कम शुल्क में भी अपना प्रवेश ले सकते है |

पात्र गृहस्थी अंतोदय राशन कार्ड क्या है ?

राशन कार्ड में नाम जोड़ने का ऑफलाइन तरीका (Ration Card Add Name Offline Method)

  • सबसे पहले आप खाद्य आपूर्ति विभाग के ऑफिस जाए और वहां से फॉर्म प्राप्त कर ले |
  • इसके बाद फॉर्म में मांगी गयी जानकारियों को ठीक से भर ले साथ ही आपको नए सदस्य और राशन कार्ड की वरीयता को दर्ज करना होता है |
  • फार्म भर लेने के बाद संबंधित दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर दे और फार्म वही कर्मचारी को दे दे | फॉर्म जमा करने के साथ कुछ शुल्क भी जमा करे|
  • विभाग के कर्मचारी द्वारा आपको एक पावती नंबर दिया जाएगा, जिसे आपको अपने पास रख लेना है |
  • इस पावती नंबर से आप अपने आवेदन का स्टेटस ट्रैक कर सकते है |
  • कर्मचारियों द्वारा आपके दस्तावेज का सत्यापन हो जाने पर आपका राशन कार्ड 2 हफ्तों में आ जाएगा |
  • आप चाहे तो अपने राशन डीलर के जरिये भी आवेदन कर सकते है | इसके लिए आपको बस अपना राशन कार्ड और जुड़ने वाले सदस्य की जानकारी देनी होती है | जिसके बाद डीलर आपके परिवार के नए सदस्य को राशन कार्ड में जुड़वा देता है |

राशन कार्ड में नया सदस्य जोड़ने हेतु आवेदन पत्र व प्रक्रिया (Add Family Member (Unit) in Ration Card Online Process)

  • इसके लिए आपको खाद्य आपूर्ति की आधिकारिक वेबसाइट https://dfpd.gov.in/ पर जाना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाकर आपको Login आईडी बनानी होती है, यदि आपके पास पहले से ही ID मौजूद है, तो आप Login कर ले |
  • इसके बाद न्यू फार्म लिंक पर क्लिक कर फॉर्म को ओपन कर ले |
  • यहाँ पर आपको उस नए सदस्य की जानकारी भरनी होती है, जिसे आप कार्ड में जोड़ना चाहते है |
  • फॉर्म भरने के पश्चात् जरूरी डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी को अपलोड कर दे |
  • इसके बाद फॉर्म को पुनः चेक करे और सबमिट कर दे |
  • आपका फॉर्म सबमिट हो जाने पर सक्सेसफुल का मैसेज आ जायेगा |
  • यहाँ पर आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, जिसकी सहायता से आप अपने फार्म को ट्रैक कर सकते है |
  • आपके द्वारा सबमिट किए गए फॉर्म को अधिकारी चेक करेंगे | यदि सब सही रहता है, तो फॉर्म को एक्सेप्ट कर लिया जाता है, और आपके राशन कार्ड में नए सदस्य को दर्ज कर आपके पते पर पोस्ट के जरिये पहुंचा दिया जाएगा |

राशन कार्ड से नाम कैसे हटाये ?