Table of Contents
Meri Fasal Mera Byora Yojana
वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करनें के लक्ष्य को पूरा करनें के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनायें चलायी जा रही है, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाया जा सके| पिछले कुछ वर्षों में कृषकों के लिए चलायी गयी योजनाओं से उन्हें काफी लाभ प्राप्त हो रहा है| इसे देखते हुए हम यह कह सकते है, कि केंद्र सरकार अपने लक्ष्य की पूर्ति के लिए काफी तीव्र गति से आगे बढ़ रही है| आपको बता दें, कि इस लक्ष्य को पूरा करनें के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है|
इसी क्रम में हरियाणा राज्य सरकार द्वारा हाल ही में ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ का शुभारम्भ किया है | इस योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार द्वारा एक ऐसे पोर्टल का निर्माण किया गया है, जिसके माध्यम से सभी किसान भाई अनेक प्रकार की योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकते है | Meri Fasal Mera Byora Portal Registration, मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा – Login (fasal.haryana.gov.in) के बारें में पूरी जानकारी दी जा रही है|
मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना क्या है (Meri Fasal Mera Byora Scheme)
मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना का संचालन हरियाणा राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है | इस स्कीम के अंतर्गत हरियाणा राज्य सरकार द्वारा एक पोर्टल तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से राज्य का कोई भी किसान रजिस्ट्रेशन करनें के पश्चात सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है | हालाँकि किसानों को इस पोर्टल से जुड़ने के लिए उन्हें अपनी जमींन से सम्बंधित जानकारी सरकार को देनी होगी | जिससे सरकार के पास किसानों की जमीन और उस पर होनें वाले उत्पादन की सटीक जानकारी प्राप्त होगी, जिससे सरकार को किसानों की सहायता करनें में काफी सहूलियत होगी |
इस पोर्टल के माध्यम से किसानों को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलनें के साथ ही उनके खेतों में उगने वाली फसलों के उत्पादन में बढ़ोत्तरी के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ मिलेंगी | इसके साथ ही किसानों को प्रति एकड़ के हिसाब से प्रतिमाह एक तय राशि सीधे उनके बैंक खाते में प्रदान की जा रही है | आपको बता दें, कि हरियाणा राज्य सरकार नें इस पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को खेती से सम्बंधित उपकरण खरीदने पर उन्हें सब्सिडी देने की घोषणा की गई है। हरियाणा सरकार द्वारा अपनें राज्य के सभी किसानों को इस पोर्टल पर पंजीकरण कराने का सुझाव दिया जा रहा है |
मेरी फसल मेरा ब्योरा के अंतर्गत खरीफ फसलों का पंजीकरण शुरू (Registration of Kharif Crops Started On Meri Fasal Mera Byora Scheme)
जैसा कि हम सभी जानते है, कि खरीफ सीजन की शुरुआत हो चुकी है | इस बात को संज्ञान में रखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर खरीफ फसलों का पंजीकरण शुरू कर दिया गया है| खरीफ फसलों की खेती करनें वाले सभी किसान अपनें खेतों में बोई गयी फसलों का विवरण पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं |
सबसे खास बात यह है, कि इस वर्ष लगभग बीस से अधिक फसलों का पंजीकरण पोर्टल पर किया जा रहा है | राज्य के किसानों को मेरी फसल मेरा ब्योरा के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करनें के लिए उन्हें किसी गवर्नमेंट ऑफिस के चक्कर लगानें की आवश्यकता नही होगी, वह अपनें नजदीकी सीएससी केंद्र (CSC Centre) पर जाकर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना में जोड़ी गयी अन्य योजनायें (Other Schemes Added in Meri Fasal Mera Byora Scheme)
हरियाणा राज्य सरकार द्वारा राज्य के किसानों को योजनाओं द्वारा अधिक से अधिक लाभ पहुचानें के उद्देश्य से मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना में अन्य स्कीमों को शामिल किया जा रहा है | हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना में मेरा पानी मेरी विरासत योजना को जोड़ा गया है|
आपको बता दें, कि मेरा पानी मेरी विरासत योजना की शुरुआत पिछले वर्ष की गयी थी | इस स्कीम के अंतर्गत राज्य के ऐसे किसानों को 7 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जो धान की फसलों की जगह कम पानी की खपत करनें वाली वैकल्पिक फसलों का उत्पादन करते है | इसके साथ ही सरकार द्वारा कई अन्य सरकारी योजनों को इस योजना में शामिल करनें पर विचार-विमर्श किया जा रहा है |
फसल खरीद के लिए भुगतान और टाइम शेड्यूलिंग की ऑनलाइन सुविधा (Online Facility of Payment & Time Scheduling for Crop Purchase)
हरियाणा राज्य के ऐसे किसान जो अपनी गेहूं की फसल को सरकारी मंडियों के माध्यम से विक्रय करना चाहते है, उन्हें मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर टाइम शेड्यूलिंग की सुविधा दी गयी है | अर्थात किसान मंडी में फसल बेचनें के लिए अपनी इच्छानुसार तारीख का चयन कर सकता है |
यदि किसानों के फसल बेचनें के पश्चात उन्हें समय से पैसा नहीं मिलता है, तो उन्हें 9 प्रतिशत ब्याज के साथ भुगतान किया जायेगा | हालाँकि सरकार द्वारा यह निर्देश दिए गये है, कि किसानों द्वारा फसल विक्रय के 40 घंटे से 72 घंटे के अंदर भुगतान कर दिया जाए |
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना
किसानों की सहायता के लिए कॉल सेंटर की सुविधा (Call Center Facility to Help Farmers)
किसानों के समक्ष आने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए कॉल सेंटर स्थापित किये जा रहे है | इसके साथ ही किसानों को फसलों का भुगतान किये जानें पर उन्हें एसएमएस (SMS) के माध्यम से भुगतान की जानकारी प्रदान की जाएगी |
यदि कृषकों को फसलों के भुगतान से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करनें में किसी प्रकार की समस्या आती है, तो वह इसके लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले (Food Civil Supplies & Consumer Affairs) विभाग द्वारा स्थापित काल सेंटर की सहायता से अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते है|
मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना से लाभ (Benefit from Meri Fasal Mera Byora Scheme)
- मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना पोर्टल के माध्यम से किसानों को सरकारी सुविधाओं की जानकारी और समस्याओं के निराकरण की सुविधा |
- प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलों की क्षति होनें पर किसानों को मुआवजा मिलनें की सुविधा |
- इस पोर्टल के माध्यम से किसानों को खाद,बीज, ऋण एवं कृषि यंत्रो पर मिलनें वाली सब्सिडी की जानकारी समय पर मिलनें की सुविधा |
- किसानों द्वारा सरकारी मंडी में फसलों को बेंचने पर 24 से 72 घंटे में भुगतान की सुविधा |
- किसानो की फसल का भुगतान निर्धारित समय में न होनें पर उन्हें 9 प्रतिशत ब्याज की सुविधा |
मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना हेतु दस्तावेज़ (Documents for Meri Fasal Mera Byora Scheme)
- आवेदक का आधार कार्ड (Applicant’s Aadhar Card)
- निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
- पहचान पत्र (Identity Card)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- ज़मीन के कागज़ात (Land Papers)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- बैंक पास बुक की छाया प्रति (Photocopy of Bank Pass Book)
मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Meri Fasal Mera Byora Yojana Online Application Process)
- इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करनें के लिए आवेदक को योजना की अधिकारिक वेबसाइट http://fasal.haryana.gov.in/ पर जाएँ ।
- होम पेज पर आपको किसान अनुभाग के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको ‘किसान पंजीकरण’ के विकल्प पर क्लिक करना है |
- अब एक नई विंडो ओपन होगी, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करना होगा|
- अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा, जिसे दर्ज कर लॉग इन पर क्लिक करे |
- यह रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपके सामने चार चरणों में आएंगे, पहले चरण के अंतर्गत किसान का पंजीकरण का होगा | इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज आकर आगे बढ़े पर क्लिक करे |
- दूसरे चरण के अंतर्गत आपको फसल से सम्बंधित विवरण दर्ज करना होगा |
- तीसरे चरण के अंतर्गत बैंक से सम्बंधित विवरण के बारें में पुछा जायेगा, जिसे आपको पूरी सावधानी से भरना होगा |
- इसके बाद अंतिम और चौथे चरण के अंतर्गत मंडी या आढ़ती से सम्बंधित विवरण दर्ज करना होगा।
- सभी जानकारी दर्ज करनें के पश्चात आपको सबसे अंत में सबमिट पर क्लिक करना होगा ।इस प्रकार आपकी पंजीकरण पूरी हो जाएगी।
आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट कैसे प्राप्त करे (How to Get Print Out of Application Form)
- आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालनें के लिए आपको सबसे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट http://fasal.haryana.gov.in/पर जाना होगा।
- होम पेज पर ‘किसान अनुभाग’ में ‘पंजीकरण प्रिंट’ का लिंक दिखाई देगा, इस लिंक पर क्लिक करे।
- अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें पूछी गयी जानकारी दर्ज कर ‘प्रिंट करे’ पर क्लिक करे |
- इस प्रकार आप अपनें आवेदन फॉर्म का प्रिंट प्राप्त कर सकते है।
मंडी सचिव लॉग इन करने की प्रक्रिया (Mandi secretary Login Process)
- मंडी सचिव लॉग इन करने के लिए आपको सबसे मेरी फसल, मेरा ब्यौरा की आधिकारिक वेबसाइट https://fasal.haryana.gov.in/ पर जाना होगा।
- होम पेज आपको मंडी सचिव लॉगिन का आप्शन शो होगा, आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपनें जिले और मंडी केंद्र का चयन करना होगा।
- अब आपको अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर अंकित कर दर्ज करें पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप मंडी सचिव लॉग इन हो जायेंगे।
सीमांत किसान पंजीकरण – केवल धान के लिए (Marginal Farmer Registration)
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर https://fasal.haryana.gov.in/ जाना होगा।
- होम पेज पर ‘किसान अनुभाग’में आपको सीमांत किसान पंजीकरण (केवल धान के लिए) का आप्शन शो होगा, आपको इस पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको आपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करनें के पश्चात जारी रखे पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके सामनें एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करे |
फसल को मंडी ले जानें हेतु अनुमादित सप्ताह का चयन (Approximate Week Selected To Take Crop In Market)
- सबसे पहले आप स्कीम की ऑफिसियल वेबसाइट पर https://fasal.haryana.gov.in/ पर जाएँ ।
- होम पेज पर आपको मंडी में फसल लाने का अनुमादित सप्ताह चुने का विकल्प दिखाई देगा, इस आप्शन पर क्लिक करे |
- अब आपके सामनें एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर जारी रखे पर क्लिक करे।
- अब आपके सामनें मंडी में फसल लाने का अनुमादित सप्ताह आ जायेगा, यहाँ आप अपनी इच्छानुसार चयन कर सकते है।
बैंक से सम्बंधित विवरण कैसे बदले (How To Change Bank Details)
- सबसे पहले आपको स्कीम की अधिकारिक वेबसाइट https://fasal.haryana.gov.in/ पर जाना होगा।
- योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर बैंक का विवरण बदले का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होगा|
- अब आपके सामनें एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपको अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करनें के बाद कैप्चा कोड डालकर जारी रखे पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामनें बैंक विवरण खुलकर आ जायेगा, यहाँ आप अपनें बैंक विवरण को संशोधित कर सकते है।
मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना उत्तर प्रदेश
गेट पास की डेट कैसे बदलें (How To Change Gate Pass Date)
- सबसे पहले आपको योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://fasal.haryana.gov.in/ पर जाना होगा।
- होम पेज पर ‘किसान अनुभाग’ पर क्लिक करनें के पश्चात गेट पास की तिथि बदलें पर क्लिक करे।
- विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने रक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपना पंजीकृत या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करनें के पश्चात जारी रखे के बटन पर क्लिक करे|
- क्लिक करते ही आपके सामनें के बाद आप गेट पास की तिथि बदलनें के लिए एक नई विंडो ओपन होगी, यहाँ आप अपनी सुविधा के अनुसार गेट पास की डेट संशोधित कर सकते है |
मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना
मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना टोल फ्री, हेल्पलाइन नंबर (Meri Fasal Mera Byora Helpline Number)
हरियाणा राज्य सरकार नें ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना’ शुरू करनें के साथ ही किसानों को किसी प्रकार की असुविधा से बचनें के लिए टोल फ्री, हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है| यदि किसी किसान को इस योजना के अंतर्गत किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो वह दिए गये हेल्पलाइन नंबर पर काल कर अपनी समस्या का निराकरण प्राप्त कर सकते है| मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के अंतर्गत टोल फ्री,हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी का विवरण इस प्रकार है-
हेल्पलाइन नंबर | 18001802060 |
टोल फ्री नंबर | 18001802117 |
ईमेल आईडी | hsamb.helpdesk@gmail.com |