खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश 2024 | Online Registration, Khet Talab Anudan Booking


खेत तालाब योजना से सम्बंधित जानकारी

कृषि कार्यों में फसलों की सिंचाई करना सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है औए इसके लिए किसान भाइयों को पानी की पर्याप्त आवश्यकता होती है | हमारे देश में अधिकांश किसान अपने खेतों में जल की पूर्ति विद्युत या डीजल ईंजन या अन्य स्रोतों से करते है | जिसकी वजह से भूजल स्तरदिन-प्रतिदिन नीचे गिरता जा रहा है | इसके अलावा डीजल ईंजन द्वारा संचालित ट्यूबवेल से सिंचाई करने से फसलों की लागत बढ़ती जा रही है | किसानों की इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य में एक नई योजना का शुभारम्भ किया है, जिसका नाम ‘खेत तालाब योजना’ है |




इस स्कीम के अंतर्गत प्रदेश के किसान भाइयों को अपने खेत के एक हिस्से को तालाब मेंपरिवर्तित करना होगा, जिसके लिए सरकार द्वारा उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी | इन तालाबों में वर्षा के जल को इकठ्ठा कर फसलों की सिंचाई करने में किया जा सकेगा | खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश 2024 के विषय में जानकारी साझा करने साथ ही Online Registration और Khet Talab Anudan Booking के बारें में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है |

किसान ट्रैक्टर योजना

खेत तालाब योजना क्या है (Khet Talab Yojana in Hindi)

खेत तालाब योजना (Khet Talab Yojana) उत्तर प्रदेश में राज्य के किसानों के लिए सिंचाई के लिए पानी की कमी को दूर करने और गिरते जल स्तर से किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत तालाब के निर्माण में आने वाले व्यय का 50 प्रतिशत किसानों को अनुदान के रूप में दिया जायेगा |  यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि किसानों को कच्चा तालाब बनाने के लिए अधिकतम 52,500 रुपये दिए जाएंगे। वहीं किसानों को प्लास्टिक लाइनिंग तालाब निर्माण के लिए अधिकतम 75 हजार रुपये दिए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खेत तालाब योजना वर्ष 2013 में शुरू की गई थी। जिसे बाद में किसी कारण वश सरकार ने बीच में ही रोक दिया था। लेकिन किसानों की समस्याओं और इस स्कीम के महत्व को देखते हुए मुख्यमंत्री जी ने इसे राज्य में पुनः लागू कर दिया है। उत्तर प्रदेश खेत तालाब योजना के माध्यम  से किसानों को उनके खेत के एक हिस्से को तालाब में बदलने के लिए अनुदान प्रदान किया जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाई को उत्तर प्रदेश की पारदर्शी किसान सेवा योजना में जाकर आवेदन करना होगा। इस योजना के लिए अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST), अल्पसंख्यक (Minority) और छोटे/सीमांत किसानों (Small/Marginal Farmers)को प्राथमिकता दी जाएगी।

खेत तालाब योजना के अंतर्गत अनुदान राशि (Farm Pond Scheme Under Grant Amount)

उत्तर प्रदेश के किसानों द्वारा अपने खेतों के एक हिस्से में तालाब बनवानें अर्थात निर्माण करवानें में आने वाले व्यय का 50 प्रतिशत अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा | यदि किसान भाई छोटे तालाब का निर्माण करवाते है, तो इसमें लगभग 1 लाख 5 हजार रुपये का खर्च आएगा | जिसका 50 प्रतिशत अर्थात 52 हजार 500 रुपये सरकार द्वारा वहन किया जायेगा | यदि किसान एक बड़ा तालाब का निर्माण करवाते है, तो इसमें लगभग 2 लाख 28 हजार के आस-पास खर्च आता है, जिसमें से 50 प्रतिशत धनराशि अर्थात 1 लाख 42 हजार रुपये यूपी सरकार द्वारा स्वयं वहन किया जायेगा | इसके साथ ही प्लास्टिक लाइनिंग (Plastic Lining) कार्य में खर्च होने वाली लगभग 75 हजार रुपये की अतिरिक्त धनराशि प्रदान की जाती है |

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि अभी तक खेत तालाब स्कीम के अंतर्गत 2 हजार से अधिक तालाब बुंदेलखंड (Bundelkhand) के महोबा (Mahoba), जालौन (Jalaun), चित्रकूट (Chitrakoot), झांसी (Jhansi), हमीरपुर (Hamirpur) और ललितपुर (Lalitpur)में बनवाए जा चुके है | इसके साथ ही प्रदेश में नए तालाबों का कार्य निरंतर जारी है | इस स्कीम के माध्यम से राज्य के किसानों के समक्ष आने वाली जल की समस्या को दूर करने में निजात मिलेगी और अपनी फसलों की सिंचाई करने हेतु समय पर जल की प्राप्ति मिल सकेगी |

खेत तालाब योजना अनुदान राशि  का विवरण (Farm Pond Scheme Under Grant Amount Details)

तालाब का आकारकुल निर्माण लागतअनुदान राशि (50%)प्लास्टिक लाइनिंग हेतु अतिरिक्त राशि
छोटा तालाब(22×20×3 मी)1,05,000 रु०52500 रु०75,000 रु०
मध्यम  तालाब(35×30×3 मी)2,28,400 रु०1,14,200 रु०75000 रु०

पीएम कुसुम योजना

खेत तालाब योजना के चरण (Farm Pond Scheme Stages)

इस स्कीम के अंतर्गत तालाबों के निर्माण को 2 चरणों में विभाजित किया गया है, जिसका विवरण इस प्रकार है-

1. प्रथम चरण (First Stage) –इस स्कीम को सबसे पहले राज्य के बुंदेलखंड जिले में शुरू किया गया था | पहले चरण के अंतर्गत शुरूआती दौर में लगभग 2 हजार से अधिक तालाबों को बनवाया गया | 

2. द्वितीय चरण (Second Stage) – दूसरे चरण के अंतर्गत बुंदेलखंड क्षेत्र के 45 जिलों और 168 संकटमय श्रेणियों (Critical Categories) का चयन किया गया है। जिसमें 3 हजार से अधिक तालाबों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिस पर सरकार द्वारा लगभग 27 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। 

खेत तालाब योजना का उद्देश्य (Farm Pond Scheme Purpose)

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस स्कीम को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों के खेतों में तालाबों को बनवाकर फसलों की सिंचाई के लिए समय पर जल उपलब्ध करवाना है। दरअसल यूपी में प्रतिवर्ष धान की फसलसबसे अधिकबोई जाती हैं और इस फसल के लिए समय से जल की आवश्यकता बहुत अधिक होती है| लेकिन निरंतर गिरते हुए भूजल स्तर (Ground water Level) की वजह से किसान भाइयों को जल को पर्याप्त मात्रा में प्राप्त करने के लिए बहुत अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है |

उत्तर प्रदेश सरकार नें किसानों की इस समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए प्रदेश में यूपी खेत तालाब स्कीम का शुभारम्भ किया है | अब प्रदेश के किसान भाई इस योजना के अंतर्गत बनवाये हुए तालाबों में बारिश के पानी को एकत्र कर इसका उपयोग कृषि खेती कार्यों में कर सकेंगे।

खेत तालाब स्कीम से लाभ (Khet Talab Scheme Benefits) 

देश भर में केंद्र और राज्य सरकार किसानों को अच्छी सुविधाएं देने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक खेत तालाब योजना (Khet Talab Scheme) है। खेत तालाब योजना के माध्यम से किसानों की सिंचाई की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। कृषि के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज पानी है। जिसके लिए अधिकांश किसान बिजली आधारित नलकूप व अन्य साधनों पर निर्भर हैं, लेकिन इसके लिए भूजल की आवश्यकता होती है। इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने भी इस योजना की शुरुआत की है।

इस योजना के अंतर्गत सरकार किसानों के खेत के एक छोटे हिस्से पर तालाब का निर्माण करती है। जिसमें बारिश के पानी को संग्रहित किया जा सके। ताकि किसानों की सिंचाई की समस्या को खत्म या कम किया जा सके। इसमें किसानों को सब्सिडी दी जाती है। इससे किसान चाहें तो मछली पालन कर अधिक आय अर्जित कर सकते हैं। इससे ट्यूबवेल लगाने वाले किसानों की लागत भी कम आएगी।

खेत तालाब स्कीम की विशेषताएं (Khet Talab Scheme Features)

  • इस स्कीम के अंतर्गत कृषकों द्वारा अपने खेतों में फसल उत्पादन हेतु तालाब बनवानें में होने वाले व्यय का 50 प्रतिशत खर्च राज्य सरकार द्वारा वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान की जाती है |
  • यूपी सरकार द्वारा इस स्कीम को लांच करने का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण (Water Conservation) को बढ़ावा देना है।
  • इस स्कीम के माध्यम से बनवाए गये तालाबों में बारिश के पानी को एकत्र कर इसका उपयोग कृषि खेती कार्यों में कर सकेंगे।
  • यूपी गवर्नमेंट द्वारा वर्ष 2013 में इस स्कीम को शुरू किया गया था परन्तु विभिन्न कारणों से इस योजना को बीच में ही बंद कर दिया था |
  • वर्ष 2016 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने इस स्कीम को पुनः 5 शुरू करने का आदेश जारी  किया और तभी से यह स्कीम निरंतर जारी है |
  • इस योजना में आवेदन करने हेतु किसान भाइयों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे क्योंकि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गयी है |  
  • इस स्कीम के माध्यम से किसान भाइयों के समक्ष आने वाली पानी से सम्बंधित समस्याओं का निराकरण होने के साथ ही उत्तम फसलों के उत्पादन से उनकी इनकम में बढ़ोत्तरी होगी |
  • वर्तमन समय में किसानों द्वारा अपनी फसलों की सिंचाई हेतु पानी डीजल द्वारा संचालित ईंजन से प्राप्त किया जाता है, जिसकी वजह से भूमि का जलस्तर निरंतर गिरता जा रहा है | इसी समस्या के निराकरण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस स्कीम को शुरू किया गया है |   

किसान मित्र योजना

खेत तालाब योजना हेतु पात्रता (Khet Talab Scheme Eligibility)

  • इस स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिये।
  • खेत तालाब योजना में आवेदन करने वाले किसान राज्य में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अल्पसंख्यक तथा लघु,सीमान्त किसान होने आवश्यक है।
  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना का लाभ परिवार का केवल एक ही किसान उठा सकता है।
  • इस स्कीम में 18 वर्ष (Eighteen Years) से अधिक आयु वाले किसान आवेदन कर सकते है।
  • इस योजना के अंतर्गत किसानों का बैंक में खाता अर्थात बैंक अकाउंट होना आवश्यक है, जो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

खेत तालाब योजना हेतु आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Khet Talab Scheme Documents Required)

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक को कुछ आवश्यक दस्तावेज जमा करना आवश्यक है, जो इस प्रकार है-

  • कृषक का आधार कार्ड (Aadhaar Card of the Farmer)    
  • किसान का निवास प्रमाण पत्र (Farmer’s Residence Certificate)
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate of the Applicant)      
  • आवेदनकर्ता का मोबाइल नंबर (Mobile number of the Applicant)
  • वोटर आईडी कार्ड या मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) 
  • आवेदक पासपोर्ट फोटो (Applicant Passport Photo)
  • कृषि जमींन से सम्बंधित कागजात (Agricultural Land Papers)    
  • बैंक पासबुक (Bank A/C Passbook)

पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है 

खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Khet Talab Scheme Uttar Pradesh 2024 Online Registration)

उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग द्वारा संचालित खेत तालाब योजना (Khet Talab Scheme) में 18 मई से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुका है। किसान कुल लागत का 50% सरकारी सब्सिडी लेकर अपने खेतों पर तालाब बना सकते हैं।

  • खेत तालाब योजना में रजिस्ट्रेशन करनें के लिए आपको कृषि विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके पश्चात वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको योजनायें के अंतर्गत  मुद्रा एवं जल संरक्षण की योजनायें के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको मुद्रा एवं जल संरक्षण की योजनायें के अंतर्गत राज्य प्रायोजित के आप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको ‘खेत तालाब योजना’ के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने इस योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी |
  • अगले स्टेप में आपको इसी पेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने खेत तालाब योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Registration Form) ओपन हो जायेगा |
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक फिल करने के पश्चात सबसे लास्ट में सबमिट (Submit) पर क्लिक करना है |
  • इस तरह से आप खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

किसान ड्रोन योजना क्या है 

खेत तालाब योजना शिकायत कैसे दर्ज करे (Khet Talab Yojana Complaint Process)

  • सबसे पहले आपको इस स्कीमकी ऑफिशियल वेबसाइट https://upagripardarshi.gov.in/पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइटके होम पेज पर आपको संपर्क करे के अंतर्गत शिकायत दर्ज करे के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें शिकायत दर्ज करने के लिए एक फॉर्म ओपन होगा, इसमें पूछी गयी जानकारियों को फिल करे |
  • इसके पश्चात फॉर्म में दिए गये कैप्चा कोड को भरने के पश्चात सबसे अंत में ‘सुरक्षित करे’ पर क्लिक करना होगा |
  • इस प्रकार आप इस स्कीम से सम्बंधित ऑनलाइन कंप्लेंट कर सकते है | 

कृषि इनपुट अनुदान योजना