बहुत से लोगों को गार्डनिंग का शौक होता है, और अपने शौक को पूरा करने के लिए वह अपने घर में बगीचा तैयार करते है, जिसमे वह तरह-तरह के पेड़-पौधों को लगाते है | लेकिन गार्डनिंग का शौक रखने वाले सभी लोगों के पास इतनी जगह नहीं होती है, कि वह अपने शौक को पूरा कर सके | अगर फिर भी आप अपने घर में पेड़ पौधे लगाना चाहते है, तो आप कम जगह में भी अपना छोटा का गार्डन तैयार कर सकते है, और अपने छोटे से गार्डन में अपनी पसंद के बारहमासी फूल वाले पौधे, बिना धूप वाले पौधे, इनडोर प्लांट्स या आउटडोर प्लांट्स लगा सकते है |
इसके लिए बस आपको अपने घर में थोड़ी सी जगह और उस जगह पर लगाने के लिए सही गमले और पौधों का चयन करना होता है | अगर आप अपने घर की छोटी सी जगह में पौधे कैसे लगाए, जानना चाहते है, तो इस लेख में आपको कम जगह पर अधिक पौधे लगाने और घर पर पौधा कैसे लगाए के बारे में जानकारी दे रहे है |
औषधीय पौधों के नाम और उनके उपयोग
Table of Contents
घर पर पौधा कैसे लगाएं (Plant a Plant at Home)
अगर आप अपने घर पर पौधे लगाना चाहते है, तो यहाँ पर आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताए, जा रहे है, जिसके बाद आप कम जगह में भी ज्यादा पौधे लगा पाएंगे |
- ऐसे पौधों का चुनाव करे, जो कम जगह में आसानी से उग जाते हो |
- पौधा लगाने के लिए बड़े आकार वाला गमला चुने |
- प्लांट स्टैंड का इस्तेमाल कर सकते है |
- अपने टेरेस गार्डन में हैंगिंग पॉट्स का इस्तेमाल कर सकते है |
- रेलिंग प्लांटर्स का इस्तेमाल कर पौधे लगाए |
- हल्की प्लास्टिक वाले गमलो को चुने |
- ग्रो बैग में बड़े आकार का भी पौधा लगा सकते है |
- वर्टिकल गार्डनिंग तरीके का इस्तेमाल कर ढेरो पौधे लगाए |
- इंडोर प्लांट्स को लगाए |
- खिड़की की दीवार पर पौधों को लगाए |
कम जगह में उगने वाले पौधे (Low Growing Plants)
छोटी सी जगह पर अधिक पौधे लगाने के लिए यह तरीका भी काफी अच्छा है, कि आप ऐसे पौधों को चुने जो दिखने में काफी सुन्दर और कम जगह में आसानी से उग आते हो | कम जगह पर उगने वाली कई किस्में है, जिन्हे चुनकर आप अपने टेरेस, किचन या गार्डन पर लगा सकते है | नीचे आपको ऐसे कुछ किस्में बताई जा रही है, जिन्हे आप कम जगह में लगा सकते है :-
- अजवायन, ऑरेगैनो, तुलसी, रोज़मेरी जैसे हर्ब्स को छोटे गमलो में लगा सकते है |
- पालक, टमाटर और धनिया जैसी सब्जियों को 6 इंच वाले छोटे गमलो में लगाया जा सकता है |
- ड्रेसना, मॉन्स्टेरा, बेगोनिया, एग्लोनमास, स्वीट पोटैटो वाइन, इंग्लिश आइवी, स्नेक प्लांट्स, रबर प्लांट और जेड प्लांट की किस्मों को कम रोशनी वाली बालकनी में भी लगा सकते है, इसके अलावा लहसुन और अदरक भी कम रोशनी वाले स्थान पर आसानी से उग जाता है |
पौधे लगाने के लिए बड़े गमलो का चयन करे (Choose Big Pot to Plant the Plant)
पौधों को व्यवस्थित तरीके से लगाने में अक्सर छोटे कंटेनर को लगाते है, लेकिन यह कंटेनर अधिक जगह घेरते है | चूंकि आप छोटी जगह पर गार्डन बनाना चाहते है, इसलिए जगह का सही इस्तेमाल करना होगा | आप झाड़िया और छोटे पेड़ो को लगाने के लिए ग्रो बैग या बड़े गमलो का इस्तेमाल कर सकते है | इसके अतिरिक्त आप रेक्टेंगुलर ग्रो बैग का उपयोग कर कम जगह में अधिक पौधे ऊगा सकते है, जो आपके छोटे से गार्डन को आकर्षक बनाने का काम करेगा |
प्लांट स्टैंड का इस्तेमाल करें (Use Plant Stand For Plants)
छोटी जगह वाले गार्डन में प्लांट स्टैंड को लगाकर एक ही स्थान पर कई गमलो को रख सकते है | इस प्लांट स्टैंड में आप गुलाब, मोगरा, बोगनविलिया, मनी प्लांट, टमाटर और सब्जियां भी ऊगा सकते है | यह तरीका उन लोगों के लिए काफी अच्छा है, जो छोटे से होम गार्डन में बहुत सारे पौधे लगाना चाहते है |
हैंगिंग पॉट्स का इस्तेमाल करे (Hanging Pots Use)
हैंगिंग पॉट्स को आप कम जगह में अधिक पौधे लगाने के लिए चुन सकते है | आप अपनी पसंद के हैंगिंग पॉट्स खरीद ले, या फिर घर पर ही बाल्टी, बोतल या गमले का इस्तेमाल कर हैंगिंग पॉट्स बना ले | यह हैंगिंग पॉट्स कम जगह लेकर गार्डन को आकर्षक व् सुंदर बनाते है | इस हैंगिंग पॉट्स में आप पोर्टुलाका ग्रैंडिफ्लोरा, पेटुनीया और पोर्टुलाका ओलेरासिया जैसे छोटे फूल वाले पौधों को लगा सकते है |
रेलिंग प्लांटर्स का उपयोग करे (Railing Planters)
आप अपने टेरेस पर पौधों को लगाने के लिए रेलिंग प्लांटर्स का इस्तेमाल कर सकते है, इससे पौधे लगाने की क्षमता दोगुनी हो जाती है | इसमें आप कई सजावटी फूल, फल व् सब्जी वाले पौधों को ऊगा सकते है | फूलो में आप गुलाब, डेज़ी, जरबेरा व् पैंसी के पौधों को ऊगा सकते है | इसके अलावा पत्तेदार सब्जी जैसे :- चेरी टमाटर, मिर्च, शिमला मिर्च व् अन्य सब्जिया भी ऊगा सकते है |
हल्के प्लास्टिक वाले गमलो का इस्तेमाल करे (Use Light Plastic Pots)
अगर आप छोटी जगह में कंटेनर में पौधों को लगाते है, तो आप हल्की प्लास्टिक वाले गमले का उपयोग कर सकते है| प्लास्टिक का गमला हल्का लचीला और टिकाऊ होता है, जिससे यह अधिक समय तक टिके रहते है, और अगर यह गलती से गिर भी जाते है, तो टूटेंगे नहीं | इसके अलावा इन्हे एक स्थान से दूसरे स्थान पर रखना काफी आसान होता है |
ग्रो बैग में पौधों को लगाए (Planting Plants in Grow Bags)
अगर आप कम जगह में भी बड़े पौधों को उगाना चाहते है, तो ग्रो बैग आपके लिए बेहतर विकल्प है | इसके लिए आप अपने गार्डन के उचित स्थान पर ग्रो बैग को रखे, ताकि पौधों को आवश्यक धूप प्राप्त हो सके | इस तरह से आप बड़े पौधों को भी अपने छोटे गार्डन में उगा सकते है |
वर्टिकल गार्डनिंग कर पौधों को लगाए (Plant Plants by Vertical Gardening)
वर्टिकल गार्डनिंग को छोटे स्थान के लिए सबसे अच्छा माना गया है | इस तरह की बागवानी के कई फायदे है | यह आपके गार्डन की जगह को बचाने के साथ ही आपके पौधों को बेहतर तरीके से बढ़ने में मदद करता है | वर्टिकल गार्डनिंग सरल होने के साथ ही देखने में सुंदर व् आकर्षक होती है | इसके लिए आप बेल वाले पौधों का चयन करे, जैसे मटर व् बीन्स |
घर की कम जगह में इंडोर पौधों को लगाए (House Plant Indoor Plants)
अगर आप घर की छोटी सी छोटी जगह में ज्यादा से ज्यादा पौधों को लगाना चाहते है, तो आप इंडोर प्लांट्स को अपने किचन गार्डन में लगा सकते है | इंडोर प्लांट्स आपके घर को आकर्षक और सुंदर बनाते है | आप अपने घर के लिविंग रूम, सिटिंग रूम या फिर किचन में इंडोर प्लांट्स को लगा सकते है |
खिड़की की दीवार पर लगाए जाने वाले पौधे (Window Sill Plants)
घर पर पौधे लगाने के लिए उपयुक्त जगह न होने पर आप अपने घर की खिड़कियों पर भी पौधों को लगा सकते है | आप अपनी पसंद के अनुसार पौधों को चुनकर खिड़की पर लगा सकते है, नीचे बताए जा रहे निम्न पौधों को आप अपनी खिड़की में लगा सकते है:-
- तुलसी (Basil)
- अजवाइन
- पुदीना (mint)
- हरा प्याज (Green Onions)
- एलोवेरा (Aloe vera)
- स्प्राउट्स (Sprouts)
- टमाटर (Tomato)
- लहसुन (Garlic)
- पालक (Spinach)
घर के बाहर लगाए जाने वाले पौधे
छोटी जगह पर पौधा लगाते समय ध्यान रखने योग्य बाते (Planting a Plant in a Small Space Important Things)
छोटी जगह पर पौधों को ऐसी जगह पर लगाए, जहां पर उन्हें पर्याप्त धूप मिल सके, या फिर आप हफ्ते में पौधों को 1 से 2 बार धूप दिखा सकते है |
- किचन, बालकनी या गार्डन में उन पौधों को लगाए, जिन्हे रोजाना धूप की जरूरत होती है |
- कम स्थान पर उन्ही पौधों को लगाए, जो अधिक न बढ़ते हो |
- अधिक ठंडी के मौसम में पौधों में ह्यूमिडिटी मेनटेन करने के लिए उन पर ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल कर सकते है |
- पौधों को अधिक पानी न दे, इससे उनमे सड़न पैदा हो सकती है |
- हेवी फर्टिलाइजर के उपयोग से बचे |
- पौधों की समय-समय छटाई करते रहे, ताकि आपका गार्डन साफ़-सुथरा बना रहे |
- होम गार्डन का आरम्भ आप होम कम्पोस्ट को तैयार कर करे, इसके साथ ही सही पॉटिंग मिक्स का इस्तेमाल करना भी बेहद आवश्यक है |
- प्रत्येक माह में दो बार पौधों को खाद जरूर दे |
- खाद देने के लिए तरल खाद को उपयोग में लाए |
- आप प्याज और केले के छिलकों को पानी में दो से तीन हफ्तों तक भिगोकर रखे, इसके बाद इसी में थोड़ा और पानी मिलाकर गमले या पौधों में डालें |
- कीट से बचाव करने के लिए नीम के तेल में पानी को मिलाकर पौधों पर छिड़काव करे |
- इसके अलावा कीटो को दूर करने के लिए आप बेकिंग पाउडर में भी पानी मिलाकर उसका छिड़काव पौधों पर कर सकते है |
- घर के छोटे बगीचे में आप फल से ज्यादा फूल वाले पौधों को लगाने पर ज्यादा ध्यान दे, क्योकि कम जगह और मिट्टी की कम उपलब्धता के कारण फल के पौधे से फल बेहद कम प्राप्त होते है |