कुक्कुट पालन के उद्योग में कॉट्रैक्ट पोल्ट्री फार्मिंग ने महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर लिया है | इस तरह की पोल्ट्री फार्मिंग में कंपनियां किसानो को 5 से 7 सप्ताह के लिए चूजे प्रदान करती है, और फिर उन्हें वापस खरीद लेती है | इस अवधि में किसान कंपनी द्वारा दिए गए चूजों को फीड और पशु चिकित्सा की सहायता देती है | इस तरह की फार्मिंग में किसान कंपनी के पक्षियों की देखभाल एक निश्चित अवधि तक करता है, जिसके बाद चूजों के बड़े हो जाने पर कंपनी उन्हें उचित दाम लगाकर खरीद लेती है |
इस तरह की फार्मिंग करके किसान काफी अच्छा लाभ कमा सकते है | अगर आपके पास भी फार्मिंग के लिए पर्याप्त भूमि है, और आप भी कंपनी के साथ जुड़कर कॉट्रैक्ट पोल्ट्री फार्मिंग कर अच्छी कमाई करना चाहते है, तो इस लेख में आपको कॉन्ट्रैक्ट पोल्ट्री फार्मिंग क्या है, तथा कॉन्ट्रैक्ट पोल्ट्री फार्मिंग की बेस्ट कंपनी व् Poultry Farm Company Contact Number के बारे में बताया जा रहा है |
कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग (अनुबंध खेती) क्या होता है
Table of Contents
कॉन्ट्रैक्ट पोल्ट्री फार्मिंग क्या हैं (Contract Poultry Farming)
इसे एकीकरण फार्मिंग (Integration Farming) भी कहते है | यह एक तरह की साझेदारी होती है, जिसे कोई कंपनी या किसान एक दूसरे के साथ करते है | इस पार्टनरशिप में किसान अपनी पोल्ट्री शेड में कंपनी के साथ साझा कर फर्मिंग करता है, फिर दोनों ही पार्टनर मिलकर मुनाफा कमाते है | इस तरह की फार्मिंग में किसान को कम जोखिम का सामना करना पड़ता है, तथा लागत भी कम लगती है | कॉन्ट्रैक्ट पोल्ट्री फर्मिंग करके किसान कम निवेश और न्यूनतम जोखिम के साथ अधिक कमाई कर सकता है |
इसमें कंपनी द्वारा किसान को फीड, चिक्स और मेडिसिन दी जाती है, और किसान को सिर्फ चिक्स की देख-रेख करना होता है | इसके बाद जब चूजे तैयार हो जाते है, कंपनी ग्रोइंग चार्ज के रूप में किसान को हिस्सा देती है, तथा किसान तैयार चूजों को कही और बेच नहीं सकता है | इन चीजों को वही कंपनी ले जाती है, जिसके साथ किसान का साझा हुआ होता है |
कॉन्ट्रैक्ट पोल्ट्री फार्मिंग कैसे की जाती है (Contract Poultry Farming)
कॉन्ट्रैक्ट पोल्ट्री फार्मिंग में साझेदार कंपनी किसान को चिक्स, दवाइयां और मुर्गी दाना प्रदान करती है | इसके बाद किसान इन चिक्स की 40 से 45 दिन तक देख-रेख करता है, इस दौरान कंपनी का सुपरवाइजर बीच-बीच में फसल का मुआइना करने आता है, और जरूरत पड़ने पर किसान की मदद भी करता है | जब चूजे 2 से 2.5 KG वजनी हो जाते है, तो कंपनी सारे चूजे ले जाती है | इसमें किसान को माल बेचने की फ़िक्र नहीं करना पड़ता है, क्योकि पूरा माल कंपनी ले जाती है | इस माल के बदले कंपनी किसान को 5 रूपए से लेकर 12 रूपए तक प्रतिकिलो के हिसाब से Growing Charge देती है | यह Growing Charge किसान को कंपनी नीति के आधार पर दिया जाता है |
कॉन्ट्रैक्ट पोल्ट्री फार्मिंग के लाभ (Contract Poultry Farming Benefits)
- कम निवेश :- कॉन्ट्रैक्ट पोल्ट्री फार्मिंग में स्वतंत्र कृषि के मुकाबले काफी कम खर्च आता है, क्योकि सभी आवश्यक चीजे जैसे :- पक्षी, दवाइयां और फीड कंपनी प्रदान करती है |
- कम जोखिम :- इसमें पक्षियों को कंपनी द्वारा चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है, जिस वजह से किसानो को जोखिम नहीं उठाना पड़ता है | यदि फार्म पर चूजों की किसी वजह से मौत हो जाती है, तो उसका नुकसान भी कंपनी झेलती है | लेकिन मृत्यु दर किसान के लाभ को प्रभावित करती है | जितनी ज्यादा मात्रा में चूजों की मृत्यु होगी, किसान का लाभ उतना कम होता जाएगा |
- आसान बिक्री :- कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग में किसान को चूजे बेचने की चिंता नहीं करनी होती है, क्योकि जब चूजे 40 से 45 दिन के हो जाते है, तो कंपनी इन्हे स्वयं ही खरीद लेती है, इससे किसान को अपना उत्पाद बेचने की चिंता नहीं करना पड़ता है |
- आय की गारंटी :- कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में कंपनी चूजों को वापस खरीद लेती है, क्योकि कंपनी पहले ही चिक्स, फीड और चिकित्सा पर पैसे लगा चुकी होती है | इस तरह से किसान को आय की गारंटी प्राप्त होती है | लेकिन यह आय उत्पादित चूजों की गुणवत्ता, फीड रूपांतरण अनुपात और मृत्यु दर पर निर्भर करती है | अगर फ़ीड वार्तालाप अनुपात अच्छा होता है, तो किसान अधिक लाभ कमा सकते है |
- छोटे किसानों के लिए काफी सहायक :- छोटे पैमाने पर काम करने वाले किसानो के लिए कॉन्ट्रैक्ट पोल्ट्री फार्मिंग काफी फायदेमंद है | वह किसान जिनके पास अधिक निवेश नहीं है, लेकिन उनके पास एक फार्म है, जो पोल्ट्री कंपनी के साथ साझा करने के अंतर्गत आता है, तो आप कॉन्ट्रैक्ट पोल्ट्री फार्मिंग करके अच्छी कमाई कर सकते है |
भारत की 3 शीर्ष पोल्ट्री कंपनियां (India’s Top 3 Poultry Companies)
सुगुना फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (Suguna Foods Private Limited)
सुगुना फूड्स प्राइवेट लिमिटेड पोल्ट्री कंपनी की स्थापना वर्ष 1984 में हुई थी | इसका मुख्यालय कोयम्बटूर, तमिलनाडु में स्थित है | यह भारत की बड़ी पोल्ट्री कंपनी में से एक है, जो अपना परिचालन देश के 18 राज्यों में करती है | सुगुना फूड्स के मॉडल में ग्रामीण भारत को सक्रिय करने के लिए किसानों को लाभान्वित करना शामिल है | यह कंपनी 8000 से अधिक गांवो के 42 हज़ार किसानो को कवर कर रही है | फ्रोजन चिकन इस कंपनी का मुख्य उत्पाद है, जिसे विश्व के विभिन्न हिस्सों में भेजा जाता है |
आईबी समूह पोल्ट्री कंपनी (IB Group Poultry Company)
आईबी समूह एक एकीकृत व्यवसाय है, जिसकी स्थापना वर्ष 1985 में हुई थी | इस कंपनी का मुख्यालय राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ में स्थित है | यह कंपनी सर्वोत्तम प्रोटीन पोषण प्रदान करने के साथ ही विविध पोर्टफोलियो प्रदान करती है | आईबी समूह ने अपने बिज़नेस को एफएमसीजी, डेयरी, विशेष पालतू भोजन, पशुधन फ़ीड, विलायक और आतिथ्य क्षेत्रों में फैला रखा है | यह कंपनी झींगा, मछली और पोल्ट्री के लिए सबसे उपयुक्त चारा उत्पादन करने के लिए जानी जाती है | इस कंपनी में एक्स्ट्रैक्ट पेलेटेड झींगा फीड 300 TDP, पोल्ट्री फीड के लिए पशुधन फीड 2000 TDP और एक्स्ट्रैक्ट फ्लोटिंग फिश फीड 1,200 TDP की क्षमता है | यह कंपनी अमीनो एसिड और उच्च प्रोटीन के साथ प्रमुख घटक के रूप में हाई-प्रो सोया का इस्तेमाल करती है |
स्काईलार्क हैचरी प्राइवेट लिमिटेड पोल्ट्री कंपनी (Skylark Hatchery Private Limited Poultry Company)
इस कंपनी की स्थापना वर्ष 1985 में हुई थी, जिसका मुख्यालय जींद, हरियाणा में मौजूद है | स्काईलार्क हैचरी भारत की एक बड़ी पोल्ट्री उत्पादक कंपनी है, जिसके पास ब्रॉयलर कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग, हैचरी, दादा-दादी स्टॉक, उच्च पैमाने पर मशीनीकृत खेती, पोल्ट्री प्रसंस्करण, चारा उत्पादन और उपकरण निर्माण सहित संचालन का एक विविध पोर्टफोलियो मौजूद है| इसमें कंपनी ने अपने पांच मुख्य व्यवसायों जैसे :- फ़ीड उत्पादन, हैचरी संचालन, दादा-दादी के संचालन, पीएस परत संचालन, ब्रायलर खेती और पीएस ब्रॉयलर संचालन को वर्गीकृत किया है | इनके द्वारा कंपनी के चार मूल उत्पादों को पेश किया जाता है, जो पोल्ट्री उपकरण, प्रसंस्कृत चिकन, चारा और दिन-ब-दिन चूजे है |
इसके अलावा भी कुछ अन्य कंपनियां है, जो किसानो के साथ मिलकर कॉन्ट्रैक्ट पोल्ट्री फार्मिंग करती है:-
- विंकीज़ (Vinkeys)
- आर.एम. समूह (R.M. Group)
- आनंद एग्रो (Anand Agro)
- हंसमुखी एग्रो (Hansmukhi Agro)
- आईएनडीबीआरओ (INDBRO)
- दौलत फार्म्स (Daulat Farms)
यह सभी कंपनियां भारत के विभिन्न हिस्सों में किसानो के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर काम करती है | इस सभी कंपनियों के काम करने का तरीका भिन्न हो सकता है, किन्तु सभी का उद्देश्य यह है, कि भारत में मुर्गी पालन को काफी बेहतर बनाया जाए| यह कंपनियां वर्षो के अनुभव से प्राप्त जानकारी को किसानो के साथ साझा करती है, और उन्हें उच्च गुणवत्ता का उत्पादन करने में सहायता प्रदान करती है |
कॉन्ट्रैक्ट पोल्ट्री फार्मिंग कंपनी से जुड़ने का तरीका (Contract Poultry Farming Company Join Process)
अगर आप किसी कंपनी के साथ जुड़कर कॉन्ट्रैक्ट पोल्ट्री फार्मिंग करना चाहते है, तो उसके लिए आपके पास सड़क से जुड़ी हुई भूमि होनी चाहिए, जिसमे बिजली और पानी की उचित व्यवस्था हो | अगर आपके पास ग्रामीण क्षेत्र में कंपनी नीति के अनुसार आवश्यक भूमि है, तो आप पोल्ट्री फार्मिंग के लिए शेड तैयार कर सकते है, या फिर जिनके पास इस तरह की सभी सुविधा पहले से उपलब्ध है, वह कंपनी के साथ पार्टनरशिप करके कॉन्ट्रैक्ट पोल्ट्री फार्मिंग (Contract Poultry Farming) कर सकते है | कंपनी के साथ जुड़ने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है, जो इस प्रकार है:-
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- जमीन/ खेत के कागज (खतौनी)
- 4 पासपोर्ट आकर के फोटो
- 3 चेक
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
- 100 रूपए का स्टाम्प
- सरपंच द्वारा प्रमाणित अनापत्ति प्रमाण पत्र (No Objection Certificate)
इसके अलावा एक गारंटर भी लगता है, जिसमे गारंटर के कुछ डाक्यूमेंट्स लगते है:-
- आधार कार्ड / पहचान पत्र / राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- जमीन/ खेत के कागज (खतौनी)
- 2 पासपोर्ट साइज Photo
- 2 चेक
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
इसके बाद कंपनी आपके सभी डाक्यूमेंट्स की जांच करेगी, और वेरिफिकेशन पूरा करने के पश्चात एक फार्मर कोड देगी | इस तरह से आप किसी पोल्ट्री कंपनी के साथ एक किसान के तौर पर साझा कर सकते है |
पोल्ट्री फार्म कंपनी संपर्क सूत्र (Poultry Farm Company Contact Number)
IB Group Contact:-
- Address :- IB CORPORATE HOUSE, INDAMARA, PENDRI, Rajnandgaon, Chhattisgarh, 491441
- Phone Number :- +91 77442 24069
- Email Address :- mail@ibgroup.co.in
SUGUNA FOODS Contact:-
- Registered Address :- Suguna Foods Pvt Ltd 6th Floor, Jaya Enclave, 1057, Avinashi Rd, Coimbatore – 641 018.
- Toll Free No :- 1800 103 4343
- Office No :- +91 422 4073000
- Mail Id :- corporate@sugunafoods.com
Skylark Hatcheries Pvt. Ltd. Contact :-
- Head Office Address :- Dharamgarh Bohli Road, Safidon, Dist. Jind, (Haryana)-126112, India
- Phone :- +91 1686-264880 / 262400
- Toll Free :- 18001808866
- Email ID :- info@skylarkhatcheries.com
मुर्गी पालन के लिए लोन कैसे प्राप्त करे ?