भारत एक कृषि प्रधान देश है, जिसकी 75% आबादी खेती किसानी का काम करती है | किसानो के लिए ट्रैक्टर बहुउपयोगी संसाधन होता है | ट्रैक्टर की मदद से ही किसान भाई खेती की जुताई से लेकर फसल की कटाई और सिंचाई का कार्य करते है | खेती के सभी कामो को समय पर और आसानी से करने के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जाता है | इसलिए लगभग सभी किसान भाई ट्रैक्टर खरीदना चाहते है, लेकिन नया ट्रैक्टर खरीद पाना सभी के लिए संभव नहीं होता है |
जिस वजह से वह पुराना ट्रैक्टर ट्राली खरीदने के बारे में विचार करने लगते है, और कुछ तो पुराना ट्रैक्टर भी फाइनेंस पर लेने की सोचते है | अगर आप भी पुराना ट्रैक्टर खरीदने के बारे में सोच रहे है, लेकिन आप समझ नहीं पा रहे है, कि पुराना ट्रैक्टर कहा से ले, तो यहाँ पर आपको पुराना ट्रैक्टर ट्राली कैसे खरीदें तथा फाइनेंस पर पुराना ट्रैक्टर कहां से खरीदें और कीमत की जानकारी बता रहे है |
भारत में सबसे अच्छा ट्रैक्टर कौन सा है ?
Table of Contents
पुराना ट्रैक्टर ट्राली कैसे खरीदें (Used Tractor Trolley Buy)
बहुत से लोग पुरानी मशीनरी को खरीदना कम अच्छा मानते है, लेकिन अगर आप पुराना ट्रैक्टर ट्राली खरीदने जा रहे है, या खरीदना चाहते है, तो कुछ बातो का जरूर ध्यान रखे, और पता कर ले, कि आप जो ट्रैक्टर खरीद रहे है, उसके काम करने कि स्थिति क्या है | ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आप जिस काम के लिए ट्रैक्टर को खरीद रहे है, उसे वह ठीक तरह से करने के अनुरूप है, या नहीं | ठीक तरह से परख कर पुराना ट्रैक्टर खरीदना काफी अच्छा होता है, क्योकि इसमें लागत कम लगती है, तथा स्टोर कि तुलना में वितरण तेजी से होता है | पुराना ट्रैक्टर खरीदने के लिए आप कुछ वेबसाइट के माध्यम से ट्रैक्टर बेचने वाले व्यक्ति से संपर्क कर सकते है, वेबसाइट पर आपको ट्रैक्टर से जुड़ी कुछ जानकारी मिल जाएगी, और अगर आप ट्रैक्टर खरीदने में दिलचस्पी रखते है, तो आप ट्रैक्टर मालिक द्वारा दिए गए संपर्क सूत्र पर संपर्क करके ट्रैक्टर की अन्य सभी जानकारी और कीमत के बारे में बात कर सकते है | इसके अलावा अगर आपके आस-पास जानने में कोई व्यक्ति पुराना ट्रैक्टर ट्राली बेच रहा है, तो आप उससे भी खरीद सकते है |
ट्रैक्टर लोन क्या है (Tractor Loan)
जब आप बैंक से लोन लेने जाते है, तो बैंक में आपको कई तरह के लोन के बारे में बताया जाता है | इसी में से एक ट्रैक्टर लोन होता है, जिसमे अगर आप कोई नया ट्रैक्टर खरीदते है, लेकिन आपके पास ट्रैक्टर की कीमत चुकाने के लिए पैसे नहीं होते है, तो ट्रैक्टर लोन का लाभ लेकर आप एक नया ट्रैक्टर खरीद सकते है | इसके लिए आपको केवल ट्रैक्टर की कुल राशि का 30 फीसदी भुगतान करना होता है, और बाकि बची 70 फीसदी की राशि के लिए आपको ट्रैक्टर लोन मिल जाएगा | इस 70% राशि के साथ ब्याज दर लगाकर छोटी-छोटी किस्तों में आपसे प्रतिमाह लोन राशि ली जाएगी |
पुराने ट्रैक्टर पर लोन लेने की पात्रता (Old Tractor Loan Eligibility)
- कोई भी खेती करने वाला किसान या साधारण व्यक्ति जो व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल करता है, वह पुराने ट्रैक्टर पर लोन ले सकता है |
- पुराने ट्रैक्टर पर लोन लेने के लिए आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए |
- सभी बैंको में लोन लेने की पात्रता अलग-अलग होती है, आप बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर पात्रता की जानकारी प्राप्त कर सकते है |
पुराने ट्रैक्टर पर लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स (Used Tractor Loan Required Documents)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- राशन कार्ड (Ration Card)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक डिटेल्स
- ड्राइविंग लाइसेंस
- भूमि से संबंधित डाक्यूमेंट्स
- मोबाइल नंबर
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो |
फाइनेंस पर पुराना ट्रैक्टर कहां से खरीदें (Buy a Used Tractor on Finance)
अगर आप पुराना ट्रैक्टर खरीदने जा रहे है, लेकिन आपके पास पुराना ट्रैक्टर ट्राली खरीदने के लिए पूरे पैसे नहीं है, तो जिस तरह से आप नया ट्रैक्टर खरीदने के लिए बैंक से लोन लेते है, उसी तरह से आप पुराना ट्रैक्टर खरीदने के लिए भी लोन ले सकते है | इसके बाद आप कुछ राशि का भुगतान कर ट्रैक्टर पर फाइनेंस करवा सकते है | पुराने ट्रैक्टर पर फाइनेंस करवाने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर आवेदन कर सकते है | लगभग सभी बैंक ट्रैक्टर पर लोन देती है, लेकिन सभी का ब्याज दर अलग होता है | आप सही ब्याज दर के साथ बैंक का चयन कर सकते है | इसके अलावा आपके पास एक और विकल्प होता है, कि आप जिस कंपनी का ट्रैक्टर खरीद रहे है, उस कंपनी में भी लोन के लिए आवेदन कर सकते है | यह सभी फाइनेंस कंपनियां पुराने ट्रैक्टर पर लोन उसकी कंडीशन को ध्यान में रखकर देती है | अगर ट्रैक्टर ज्यादा पुराना है, तो आप सिर्फ दो वर्ष की अवधि के लिए ही लोन ले पाएंगे | इसके अलावा पुराने ट्रैक्टर की लोन अवधि ट्रैक्टर कंडीशन पर निर्भर करती है | किसी भी तरह के ट्रैक्टर लोन को आप एक समय अवधि में चुका सकते है |
ट्रैक्टर पर लोन देने वाली बैंक (Tractor Loan Bank)
वर्तमान समय में कई ऐसी फाइनेंस कंपनियां है, जो नए तथा पुराने ट्रैक्टर पर फाइनेंस करती है | बजाज फाइनेंस, श्री राम प्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी और महिंद्रा फाइनेंस कंपनियों से आप पुराने ट्रैक्टर पर फाइनेंस करवा सकते है | इसके अलावा कई सरकारी व् निजी बैंक जैसे :- एक्सिस बैंक, एसबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफ़सी बैंक है, जहां से आप पुराने ट्रैक्टर के लिए लोन ले सकते है, इन सभी संस्थाओ में ब्याज दर भिन्न होती है |
पुराने ट्रैक्टर पर कितना लोन ले सकते है (Old Tractor Loan)
अगर आप अपने पुराने ट्रैक्टर पर फाइनेंस करवाना चाहते है, या फाइनेंस पर पुराना ट्रैक्टर लेना चाहते है, तो उसके बीमे में ट्रैक्टर का जो भी मूल्य होगा | बैंक आपको उसके मूल्य पर 80% तक लोन अमाउंट दे सकता है | बीमे में ट्रैक्टर का मूल्य उसके मॉडल नंबर और ट्रैक्टर की स्थिति के आधार पर लगाया जाता है |
ट्रैक्टर लोन लेते समय सावधानियां (Tractor Loan Precautions)
- आप जिस भी संस्था से अपने पुराने ट्रैक्टर के लिए फाइनेंस करवाने जा रहे है, उस संस्था की ब्याज दर और समय अवधि जरुर पता कर ले |
- फाइनेंस आवेदन से पहले फाइनेंस कंपनी की सभी शर्तो व् नियमो को ठीक तरह से समझ ले |
- ट्रैक्टर फाइनेंस करवाने के बाद आपको समय-समय पर एक निश्चित राशि का फाइनेंस कंपनी को वितरण करना होता है |
- अगर आप समय पर लोन राशि को नहीं चुका पाते है, तो आपका सिबिल स्कोर ख़राब हो जाएगा, जिससे आपको भविष्य में लोन मिलने में काफी दिक्कत होगी |