यूपी में स्मार्ट फोन कब मिलेगा | up.gov.in Free Tablet Scheme Online Registration | मुख्यमंत्री टैबलेट योजना 2024 List


Table of Contents

मुख्यमंत्री टैबलेट योजना से सम्बंधित जानकारी

आज के समय में शिक्षा प्रदान करने के लिए भी आधुनिक तरीके को अपनाया जाने लगा है | कोरोना काल के समय सभी छात्रों को ऑनलाइन ही शिक्षा प्रदान की गई है | लेकिन ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्र के पास स्मार्टफ़ोन या टेबलेट होना जरूरी है, लेकिन कई छात्र स्मार्ट फ़ोन या टेबलेट न होने के चलते ऑनलाइन शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाते है, इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने UP Free Smartphone Tablet Yojana को आरंभ किया है | योजना के माध्यम से प्रदेश के सभी छात्र ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने के लिए नि:शुल्क स्मार्टफ़ोन व् टेबलेट प्राप्त कर सकेंगे | प्रदेश की योगी सरकार ने डिजिटल इंडिया अभियान के तहत फ्री स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण के साथ पहल की है, ताकि सभी छात्र डिजिटल रूप से सशक्त बन सके |




प्रदेश के सभी 10वी, 12वी व् स्नातक के छात्र मुफ्त में स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है | जिन छात्रों को आवेदन से जुड़ी जानकारी नहीं है, वह इस लेख के माध्यम से यूपी में स्मार्ट फोन कब मिलेगा, तथा up.gov.in Free Tablet Scheme Online Registration और मुख्यमंत्री टैबलेट योजना 2024 List की जानकारी ले सकते है |

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना

यूपी स्मार्टफोन टेबलेट योजना 2024 (UP Smartphone Tablet Scheme)

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 19 अगस्त 2021 को विधानसभा में संबोधन करते हुए यूपी टेबलेट योजना को शुरू किया है | इस योजना द्वारा प्रदेश के युवाओ को टैबलेट और स्मार्टफ़ोन प्रदान किए जाएंगे | राज्य के तक़रीबन 1 करोड़ युवाओ को इस योजना द्वारा लाभवंतित करने का प्रयास किया जा रहा है | योजना का संचालन करने के लिए सरकार ने 3000 करोड़ रूपए के बजट को निर्धारित किया है | प्रदेश का कोई भी ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा या टेक्निकल अध्ययन कर रहे छात्र UP Free Tablet Smartphone Yojna का लाभ ले सकते है | इसके साथ ही युवाओ को मुफ्त में डिजिटल एक्सेस भी प्रदान किया जाएगा, जिसके बाद स्मार्टफ़ोन और टैबलेट के माध्यम से छात्र डिजिटल रूप से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे | इसके साथ ही आने वाले समय में लोगो को इन्ही डिजिटल उपकरण द्वारा नौकरी ढूंढ़ने में भी आसानी होगी |

यूपी फ्री स्मार्टफोन टेबलेट योजना के मुख्य तथ्य (UP Free Smartphone Tablet Scheme Main Facts)

योजना का नामUP Free Smartphone/Tablet Scheme 2024
योजना का आरंभयूपी सरकार द्वारा
योजना के लाभार्थीपोलराइजेशन, ग्रेजुएशन, टेक्निकल और डिप्लोमा में अध्ययन कर रहे छात्र
लाभार्थी संख्या1 करोड़ |
उद्देश्यमुफ्त में टैबलेट /स्मार्टफोन प्रदान करना |
आरंभ वर्ष2024
योजना बजट3,000 करोड़ रूपए
राज्यउत्तर प्रदेश
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना 

प्रदेश में 5 लाख से अधिक टैबलेट का वितरण (5 Lakh Tablets Distribution in the State)

इतना तो आप सभी लोग जान ही चुके है, कि शिक्षा को तकनीक से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने फ्री टेबलेट / स्मार्टफोन योजना का संचालन किया है | जिसमे सरकार 31 मार्च 2022 तक 12,31,983 डिवाइस की आपूर्ति कर चुकी है, तथा बाकि के 5,38,017 टेबलेट और स्मार्टफोन को सरकार ने अगले दो महीने में वितरण करने के निर्देश दिए है | इसी तरह से यूपी सरकार ने अगले 5 वर्षो में तक़रीबन 2 करोड़ टेबलेट और स्मार्टफोन को वितरण करने का लक्ष्य रखा है | इसके अलावा Gem Portal पर लगभग 35 लाख स्मार्टफोन और 25 लाख टेबलेट्स के लिए बिड्स को भी प्रकाशित किया गया है | चयनित संस्थाओ को 90 दिन में 10.50 लाख स्मार्टफोन और 7.20 लाख टेबलेट वितरण करने के लिए कहा गया था, किन्तु 31 मार्च 2022 तक सिर्फ 1,23,1983 डिवाइस ही वितरित हो पाए है |

सरकार द्वारा लिए गए निर्णय में जो छात्र व् छात्राएं अपने पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में अध्ययन कर रहे है, और जिनके पाठ्यक्रम की अवधि 1 वर्ष से भी कम बची हो, उन्हें 31 मार्च 2022 के बाद 5,38,017 डिवाइसों की पूर्ती की जाएगी | इस पूर्ती को 60 दिनों के अंदर किया जाएगा |

यूपी फ्री स्मार्टफोन/टैबलेट योजना 2024 का उद्देश्य (UP Free Smartphone/Tablet Scheme Objective)

उत्तर प्रदेश फ्री टेबलेट योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के छात्रों को मुफ्त में टेबलेट/स्मार्टफोन प्रदान करना है | ताकि योजना का लाभ प्राप्त कर छात्र मुफ्त में मिले टेबलेट/स्मार्टफोन से ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सके | योजना के तहत सरकार डिजिटल एक्सेस की भी सुविधा प्रदान करेगी | अब उत्तर प्रदेश के छात्रों को टेबलेट या स्मार्टफोन लेने के लिए अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में नहीं सोचना पड़ेगा | क्योकि प्रदेश की सरकार उन्हें मुफ्त में ही स्मार्टफोन और टैबलेट प्रदान कर रही है, ताकि छात्र आत्मनिर्भर व् सशक्त बन सके |

स्किल्ड वर्कर्स के लिए भी फ्री टैबलेट (Free Tablet For Skilled Workers)

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना में स्किल्ड वर्कर्स को भी शामिल किया है, जिसमे वह तक़रीबन 1 लाख टैबलेट को नि:शुल्क ही स्किल्ड वर्कर्स को देगी | टैबलेट प्राप्त कर लोग रोजमर्रा में होने वाली कठिनाइयों को आसान कर सकेंगे | कौशल विकास मिशन के तहत लोग वेब पोर्टल, ऐप व् कॉल सेंटर नंबर 155330 पर कॉल कर रोजमर्रा से जुड़ी सेवाओं का लाभ ले सकते है | इस पोर्टल से लोगो को रोजमर्रा की सेवाओं के साथ स्किल्ड वर्कर्स को रोजगार भी प्राप्त होगा, जिसके लिए वह पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते है |

मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना

टैबलेट एवं स्मार्टफोन मॉडल (Tablet & Smartphone Models)

सैमसंग स्मार्टफोन (Samsung Smartphone)

मॉडलAO3/AO3s
RAM3 GB
ROM32 GB
Processorऑक्टा कोर
CameraBack Camera 8 Megapixel, Front Camera 5 Megapixel
Battery5000 MAH
Storage Expandable1 TB

लावा स्मार्टफोन (Lava Smartphone)

ModelLE000Z93P (Z3)
RAM3 GB
ROM32 GB
ProcessorQuad Core
CameraBack Camera 8 Megapixel, Front Camera 5 Megapixel
Battery5000 MAH
Storage Expandable16 GB

सैमसंग टैबलेट की विशेषताऐं (Samsung Tablet Features)

ModelA7 Lite LTE-T225
RAM3 GB
ROM32 GB
ProcessorOcta Core
CameraBack Camera 8 Megapixel, Front Camera 5 Megapixel
Battery5100 MAH

लावा टैबलेट की विशेषताऍं (Lava Tablet Features)

ModelT81n
RAM2 GB
ROM32 GB
ProcessorQuad Core
CameraBack Camera 8 Megapixel, Front Camera 5 Megapixel
Battery5100 MAH

ऐसर टैबलेट की विशेषताऍं (Acer Tablet Features)

ModelAcer One 8 T4-82L
RAM2 GB
ROM32 GB
ProcessorQuad Core
CameraBack Camera 8 Megapixel, Front Camera 5 Megapixel
Battery5100 MAH

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना

यूपी फ्री स्मार्टफोन टैबलेट योजना के लाभ और विशेषताँए (UP Free Smartphone Tablet Scheme Benefits and Features)

  • यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्ट फोन योजना का शुभारंभ 19 अगस्त 2021 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया गया था |
  • इस योजना की घोषणा को मुख्यमंत्री जी ने विधानसभा को संभोदित करने के दौरान किया था |
  • योजना द्वारा प्रदेश के छात्रों को टेबलेट और स्मार्टफोन प्रदान किया जाएगा |
  • उत्तर प्रदेश के तक़रीबन 1 करोड़ युवा इस योजना से लाभांतित होंगे |
  • योजना का संचालन करने के लिए सरकार ने 3 हज़ार करोड़ रूपए के बजट को निर्धारित किया है |
  • स्नातक, परास्नातक, टेक्निकल व् डिप्लोमा में अध्ययन कर रहे छात्र इस योजना का लाभ ले सकते है |
  • योजना में युवाओ को मुफ्त में डिजिटल एक्सेस की भी सुविधा दी जाएगी |
  • छात्र टेबलेट और स्मार्टफोन प्राप्त कर डिजिटल रूप में शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे |
  • इसके अलावा आने वाले समय में युवाओ को इन्ही टेबलेट और स्मार्टफ़ोन के माध्यम से नौकरी ढूंढ़ने में भी आसानी होगी |

यूपी फ्री स्मार्टफोन/टेबलेट योजना की पात्रता (UP Free Smartphone/Tablet Scheme Eligibility)

  • छात्र उत्तर प्रदेश का निवासी हो |
  • स्नातक, परास्नातक, टेक्निकल व् डिप्लोमा में अध्ययन कर रहे छात्र योजना के पात्र है |
  • आवेदक छात्र के परिवार की सालाना आय 2 लाख रूपए या उससे कम न हो |
  • निजी व् सरकारी स्कूल में अध्ययन कर रहे छात्र |

यूपी फ्री स्मार्टफोन/टैबलेट की पात्रता (UP Free Smartphone/Tablet Eligibility)

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • निवास प्रमाण पत्र |
  • मार्कशीट |
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • बैंक खाते का विवरण (Bank Detail)
  • मोबाइल नंबर |
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ |
  • आयु का प्रमाण (Birth Certificate)

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना 

यूपी फ्री स्मार्टफोन/टैबलेट के लिए आवेदन प्रक्रिया (up.gov.in Free Tablet Scheme Online Registration)

  • यूपी फ्री स्मार्टफोन/टैबलेट योजना में आवेदन करने के लिए पहले आप UP Smartphone/Tablet Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट https://digishakti.up.gov.in/ पर जाए |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Apply Online का विकल्प मिलेगा |
  • Apply Online के लिंक पर क्लिक करने के पश्चात् आपके सामने स्मार्टफोन/टैबलेट आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा |
  • अब आप इस पत्र में पूँछी गई सभी जानकारी जैसे :- नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी को दर्ज करे |
  • इसके बाद आप सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करे |
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के पश्चात् Submit पर क्लिक करे |
  • इस तरह से आप मुफ्त में स्मार्टफोन/टैबलेट पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

यूपी फ्री स्मार्टफोन/टैबलेट योजना लॉगिन प्रक्रिया (UP Free Smartphone/Tablet Scheme Login Process)

  • अगर आप पोर्टल पर Sign In करना चाहते है, तो उसके लिए आप पहले आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करे |
  • होम पेज पर आप Login में जाए |
  • आपके सामने Login पेज आएगा |
  • इस पेज में आपको निम्नलिखित उपयोगकर्ताओं में से किसी एक का चयन करना है |
    • ACS – IID 
    • UPDESCO / Inspection Team / IPRD
    • Department
    • District Administration
    • DISTRICT MAGISTRATE
    • University / Board / Society / Council
    • College / Institute / University Campus / Training Center / District Industrial Commissioner
    • Supplier
    • Infosys
  • इसमें से कोई एक चुने और User ID, Password व् कैप्चा कोड दर्ज करे |
  • Sign In पर क्लिक करे |
  • आपके सामने Dashboard ओपन होगा |
  • इसके बाद सॉफ्टवेयर संचालन की प्रक्रिया दिखाई देगी |
  • अगर आप अपनी यूजर आईडी का पासवर्ड भूल गए है, तो Forgot Password पर क्लिक करे, और संबंधित फील्ड में से अपने प्रकार और यूजर आईडी को दर्ज करे |
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर या ई-मेल एड्रेस पर एक OTP भेजा जाएगा |
  • इस OTP को बॉक्स में दर्ज करे, और Password को रिसेट कर ले |

मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना क्या है ?

यूपी फ्री टैबलेट/स्मार्टफोन योजना की सूची देखे (UP Free Tablet/Smartphone Scheme View List)

  • सर्वप्रथम आप यूपी फ्री टैबलेट/स्मार्टफोन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए |
  • योजना वेबसाइट के होम पेज पर आपको यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • अब यहाँ पर आपको यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना की सूची का विकल्प मिलेगा, इस पर जाए |
  • आपके सामने एक नया पेज आएगा, इसमें आपको अपने जिले को चुनना है|
  • जिले को चुनने के पश्चात् ब्लॉक को चुने |
  • अब यहाँ पर आपको View List का विकल्प मिलेगा |
  • लिस्ट पर क्लिक करते ही आपके सामने UP Free Tablet / Smartphone Scheme की सूची खुलकर आ जाएगी |

यूपी फ्री टैबलेट/स्मार्टफोन योजना में छात्रों के लिए निर्देश (UP Free Tablet/Smartphone Scheme Instructions for Students)

  • UP Free Tablet/Smartphone योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को कही जाकर पंजीकरण करवाने की जरूरत नहीं है |
  • फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन प्रदान करने के दौरान छात्रों की कोई लॉगिन आईडी नहीं बनाई जाती है |
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए यदि किसी छात्र से किसी भी तरह की राशि को जमा करने के लिए कहा जाए, तो छात्रों को इस बात की रिपोर्ट करनी होगी |
  • योजना का लाभ लेने के लिए छात्र के संबंधित कॉलेज व् विश्वविद्यालय से छात्रों के लिए नामांकन डाटा प्रदान किया जाता है, जिसे पोर्टल पर अपलोड करते है |
  • एक बार जब छात्र का डाटा अपलोड हो जाए तो सत्यापन के बाद छात्र अपने टेबलेट या स्मार्टफोन की स्थिति देख सकता है |
  • अगर डाटा में किसी तरह की गड़बड़ी होती है, तो इसकी जानकारी कॉलेज के नोडल अधिकारी को दे |
  • योजना की स्थिति के बारे में छात्रों को SMS द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी |

FAQ :

यूपी फ्री टैबलेट/स्मार्टफोन योजना को क्यों शुरू किया गया है ?

यूपी फ्री टैबलेट/स्मार्टफोन योजना को उत्तर प्रदेश के गरीब विद्यार्थियों को मुफ्त में स्मार्टफोन प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया है |

यूपी फ्री टैबलेट/स्मार्टफोन योजना का लाभ लेने के लिए कितना शुल्क देना होगा ?

उत्तर प्रदेश के किसी भी छात्र को यूपी फ्री टैबलेट/स्मार्टफोन योजना का लाभ लेने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा|

यूपी फ्री टैबलेट/स्मार्टफोन योजना में आवेदन कैसे करे ?

अगर आप यूपी फ्री टैबलेट/स्मार्टफोन योजना का लाभ लेना चाहते है, तो आपको किसी भी तरह से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है, यदि आप योजना के पात्र है, तो आपके विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी है, कि वह आपके नाम को यूपी फ्री टैबलेट/स्मार्टफोन योजना की सूची में दर्ज करे |

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना क्या है ?