मेरा पानी मेरी विरासत योजना 2024 | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल (Haryana)


Table of Contents

Mera Pani Meri Virasat Yojana 2024

हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा मेरा पानी मेरी विरासत योजना का आरम्भ किया गया है | इस योजना के तहत हरियाणा राज्य के उन क्षेत्रों को शामिल किया गया है, जो डार्क जोन में शामिल है और वहा के किसान धान की खेती को छोड़ अन्य विकल्पित फसलों की खेती कर रहे है | उन्हें प्रति एकड़ के हिसाब से 7,000 रूपए की प्रोत्साहन धनराशि को हरियाणा सरकार द्वारा किसानो को प्रदान की जाएगी | जिससे वह धान की सिंचाई अच्छे से कर सके |




इस जल संरक्षण की पहल से मिट्टी जैसी प्राकृतिक संसाधनों की कमी भी पूर्ण होगी | वर्तमान समय में राज्य में तक़रीबन 68 लाख मीट्रिक टन बासमती का उत्पादन हो रहा है | जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानो को प्रोत्साहन की पहली क़िस्त 2,000 रूपए प्रति एकड़ की दर से हस्तांतरित की है | यदि आप भी हरियाणा राज्य के निवासी है, और इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है | तो इस पोस्ट में आपको मेरा पानी मेरी विरासत योजना 2024, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल (Haryana) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जा रही है |

Meri Fasal Mera Byora Portal

मेरा पानी मेरी विरासत योजना 2024

मेरा पानी मेरी विरासत योजना का लाभ प्रदेश के किसानो को प्राप्त हो इसके लिए Online Apply/ Farmer Registration के माध्यम से किसानो को पंजीकरण पोर्टल agriharyanaofwm.com के लिए आमंत्रित किया जा रहा है | राज्य सरकार द्वारा जारी इस योजना के तहत धान के स्थान पर वैकल्पिक फसलों पर स्विच करने वाले किसानो को 7,000 रूपए की प्रोत्साहन राशि को प्रति एकड़ के हिसाब से वितरित की जाएगी|

यह सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसमे सरकार ने MSP (Minimum Support Price) न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मक्का और दाल की फसल को खरीदने का फैसला किया है | योजना में धान की फसल को दूसरी फसलों में बदलने की पहल से किसानो को ज्यादा लाभ होगा | मेरा पानी मेरी विरासत के तहत किसान धान की खेती से मक्का, अरहर, उड़द, कपास, बाजरा, तिल और बेसन मूंग (बैसाखी मूंग) जैसी फसलों को करने के लिए प्रति एकड़ के हिसाब से 7,000 रूपए का प्रोत्साहन भू जल के स्तर को बढ़ाने के लिए सूक्ष्म सिंचाई पर 80% अनुदान प्राप्त कर सकेंगे | 

E Uparjan Portal MP

मेरा पानी मेरी विरासत योजना 2024 का उद्देश्य

मेरा पानी मेरी विरासत योजना का मुख्य उद्देश्य हरियाणा राज्य के उन जगहों जहा पर पानी की कमी के चलते धान की खेती नहीं हो सकती है| ऐसी जगहों पर राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा अनुरोध किया गया है, कि किसान धान की खेती न कर अन्य वैकल्पिक खेती को करे क्योकि धान की खेती में अधिक पानी लगता है|

इस योजना की पहल से राज्य मंत्री द्वारा वर्तमान सीजन में धान के स्थान पर अन्य फसलों की खेती करने वाले किसानो को योजना के अंतर्गत 7,000 प्रति एकड़ के हिसाब से सहायता राशि को प्रदान किया जाएगा| राज्य सरकार द्वारा जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए इस योजना के तहत किसानो को फसल विविधिकरण अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है|

पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट

मेरा पानी मेरी विरासत योजना 2024 से जुड़ी मुख्य बातें
योजना का नाममेरा पानी मेरी विरासत
योजना का आरम्भमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा
योजना का उद्देश्यराज्य के किसानो को वैकल्पिक कृषि के प्रति प्रोत्साहित करना
योजना के लाभार्थीहरयाणा राज्य के सभी किसान
आरम्भ तिथि6 मई 2020
Official Websitehttp://117.240.196.237/ & fasal.haryana.gov.in/

Godhan Nyay Yojana

मेरा पानी मेरी विरासत योजना की विशेषताएं (Features of the Plan)

  • हरियाणा राज्य के डार्क जोन वाले क्षेत्रों में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए इस योजना का आरम्भ किया गया है |
  • योजना के अंतर्गत किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे उन्हें धान की खेती छोड़ने में कोई समस्या न हो |
  • हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री ने इस योजना को जारी करते हुए डार्क जोन में आने वाले क्षेत्रों के किसानो से अपील की है, कि वह धान की खेती छोड़ अन्य वैकल्पिक फसलों की खेती करे जिसके लिए उन्हें सरकार द्वारा 7,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रति एकड़ के हिसाब से प्रदान की जाएगी |
  • धान की खेती के अलावा किसान अन्य फसलों की खेती जैसे मक्का, अरहर, मूंग, उड़द, तिल, कपास, सब्जी आदि को कर सकते है |
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह भी जानकारी दी है, कि इस योजना के प्रचार के लिए जल्द वेब पोर्टल को जारी किया जायेगा | जिसमे राज्य के किसान अपनी समस्याओ के प्रति निदान पाने के लिए आवाज उठा सकेंगे |
  • हरियाणा राज्य के किसी दूसरे ब्लॉक में स्थित किसान जो इस योजना के प्रति इच्छुक है और धान की खेती छोड़ना चाहते है वह भी इस योजना के अंतर्गत अनुदान के लिए आवेदन कर सकते है |
  • मेरा पानी मेरी विरासत योजना से भविष्य की पीढ़ी के लिए पानी की उपलब्धता बरक़रार रहेगी |

खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र

  • रतिया
  • शाहजहानाबाद
  • बाबैन
  • सीवन
  • गुहला
  • पीपली
  • इस्माईलाबाद
  • सिरसा

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के अंतर्गत प्रोत्सहान

  • वह किसान जो कि अपनी खेती की जमीन के 50% या उससे अधिक हिस्से पर धान की जगह मक्का, कपास, बाजरा, दलहन, सब्जियां आदि फसलों को उगाते है उन्हें भी इस योजना के तहत 7,000 रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी |
  • इस प्रोत्साहन राशि को प्राप्त करने के लिए किसान को अपनी भूमि की 50% या उससे अधिक हिस्से में फसल विविधीकरण करना होता है |
  • योजना के अंतर्गत फसल विविधीकरण के लिए किसान द्वारा लगाए गए सिंचाई यंत्र की कुल लागत का केवल GST देना होता है |
  • फसल विविधीकरण के दौरान यदि फसल का बीमा कराया गया है, तो उसकी किस्तों का भुगतान सरकार द्वारा किया जायेगा |
  • मक्का बुवाई मशीन पर 40% तक का अनुदान प्राप्त होगा |
  • मक्के को सूखाने के लिए मंडियों में मशीन की स्थापना की जाएगी जिससे की किसानो को उसका उचित मूल्य प्राप्त हो सके |
  • मेरा पानी मेरी विरासत योजना के अंतर्गत उगाई गयी फसलों को सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ख़रीदा जायेगा |
  • भूमि जिनका जलस्तर 35 मीटर की गहराई या उससे अधिक पर है, एवं पंचायत की भूमि पर कम जल अवशोषित वाली फसलों को उगाया जाता है, तो ऐसे में ग्राम पंचायत को 7,000 रूपए प्रदान किये जायेंगे |
  • धान की खेती की जगह फसल विविधीकरण के अंतर्गत आने वाली फसल जैसे :- फलदार पौधे एवं सब्जियों की खेती करने पर भी 7,000 रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से भुगतान किया जायेगा, साथ ही बागवानी विभाग द्वारा संचालित किये जाने वाली अन्य योजनाओ का लाभ भी प्राप्त होगा |

SMAM Kisan Yojana

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के महत्वपूर्ण तथ्य (Important Facts of the Plan)

  • योजना के अंतर्गत वह भूमि जहाँ पर पिछले वर्ष धान की खेती नहीं की गयी है उस जगह पर धान की उपज करने की अनुमति नहीं होगी |
  • वह भूमि जहां पर जल स्तर 35 मीटर या उससे अधिक गहराई पर है धान की खेती की अनुमति नहीं होगी |
  • 50 हॉर्स पावर वाले इलेक्ट्रिक मोटर ट्यूबवेल वाले किसानो को धान की खेती करने की अनुमति करने की अनुमति नहीं होगी |
  • ड्रिप इरिगेशन सिस्टम को खेत में लगाने पर 85% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी |
  • इस योजना की सफलता के लिए सरकार द्वारा व्यापक कदम उठाये जा रहे है |
  • योजना के परिपालन के लिए एक पोर्टल को जारी किया है |

ग्राम दर्शन पोर्टल

मेरा पानी मेरी विरासत योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आवेदक को हरियाणा का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है |
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पहचान पत्र (Identity Card)
  • बैंक खाता पासबुक
  • कृषि योग्य भूमि के कागज़ात
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

किसान ट्रैक्टर योजना

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के लाभ (Benefits of the Plan)

  • इस योजना का लाभ केवल हरियाणा राज्य के किसान भाई की उठा सकते है |
  • धान के अलावा मक्का और दलहन की खेती में बुवाई के लिए आवश्यक फॉर्म मशीनरी के साथ – साथ माइक्रो-इरीगेशन और ड्रिप इरीगेशन के लिए भी 80 फीसदी तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी |
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानो को मक्का, अरहर, मूंग, उड़द, तिल, कपास और सब्जी आधी की खेती करनी होगी, तथा फसल को MSP न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ख़रीदा जायेगा |
  • योजना में प्राप्त होने वाली प्रोत्साहन धनराशि को पाने के लिए किसानो को ऑनलाइन आवेदन करना होगा |
  • प्रोत्साहन राशि को सीधा लाभार्थी के बैंक खाते में प्रदान किया जायेगा |

CHC Farm Machinery

मेरा पानी मेरी विरासत योजना में ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया (Online Registration Process in the Scheme)

  • योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://117.240.196.237/ को ओपन करना होगा |
  • आपके सामने वेबसाइट का Home Page खुल कर आ जायेगा |
  • इस होम पेज में आपको New Registration का विकल्प दिखाई देगा | इस विकल्प पर क्लिक करे |
  • आपके सामने नया पेज खुलकर आ जायेगा |
  • इस पेज में आपको अपना आधार नंबर डालने के बाद Next के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको फॉर्मर डिटेल्स भरनी होगी तथा टोटल लैंड होल्डिंग और क्रॉप डिटेल्स भरनी होगी।
  • इन सभी जानकारियों को ठीक तरह से भरने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इस तरह से आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा |

Kisan Kalyan Mission

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online Application Process for Flood Affected Areas)

  • इसके लिए सर्वप्रथम आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा |
  • आपके सामने वेबसाइट का Home Page खुल कर आ जायेगा |
  • इस होम पेज में आपको बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए विकल्प दिखाई देगा |
  • इस विकल्प पर क्लिक कर आप एक नए पेज पर पहुंच जायेगा |
  • यह आपका फार्मर रजिस्ट्रेशन फॉर्म होगा | इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी जैसे :- आधार नंबर , सामान्य विवरण , किसान का विवरण , टोटल लैंड होल्डिंग  आदि को भरना होगा |
  • फॉर्म को भरने के बाद Submit Button पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट कर दे |
  • इस तरह से आपका आवेदन पूर्ण हो जायेगा |

किसान मित्र योजना

फसल विविकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

  • सबसे पहले आपको मेरा पानी मेरी विरासत की आधिकारिक वेबसाइट को खोलना होगा |
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा |
  • इस होम पेज में आपको फसल विविधीकरण के लिए पंजीकरण करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • आप एक नए पेज में पहुंच जायेंगे |
  • इस पेज में आपको अपना आधार नंबर दर्ज कर OTP के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • उस OTP को आपको OTP BOX में डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको फॉर्मर डिटेल, टोटल लैंड होल्डिंग डिटेल तथा क्रॉप डिटेल को दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे |
  • इस तरह से आपका फसल विविरण में पंजीकरण सफल हो जायेगा |

ई कृषि यंत्र अनुदान

रिचार्ज सॉफ्ट में आवेदन कैसे करे |

  • सर्वप्रथम आपको योजना की Official Website को Open करना होगा |
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पर आपको रिचार्ज शाफ्ट के लिए आवेदन करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • आप एक नए पेज में पहुंच जायेंगे |
  • इस पेज में आपको महत्वपूर्ण जानकारी जैसे :- रिचार्ज शाफ्ट के निर्माण के प्रकार, आधार नंबर, किसान का नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, जिला खंड, क्रॉप नेम, मुराद नेम, किल्ला नंबर, जिला, ब्लाक, तहसील, ग्राम, क्रॉप लिस्ट, कैप्चा कोड आदि को दर्ज करना होगा |
  • इसके बाद Save के ऑप्शन पर क्लिक कर दे |
  • इस प्रकार आपका रिचार्ज शौक में आवेदन पूर्ण हो जायेगा |

किसान रथ मोबाइल एप 

विभागीय लॉगिन कैसे करे (How to do Departmental Login)

  • योजना की आधिकारिक वेबसाइट को खोल ले |
  • आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको विभागीय प्रवेश के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • आप एक पेज में पहुंच जायेंगे, इस पेज में आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा |
  • इसके बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दे |
  • इस तरह से आप विभागीय लॉगिन कर सकते है |

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना उत्तर प्रदेश

Contact Us
Helpline Number1800-180-2117
Agriculture and Farmers Welfare DepartmentKrishi Bhawan, Sector 21, Panchkula
E-mail:agriharyana2009@gmail.com, psfcagrihry@gmail.com
Tel.:0172-2571553, 2571544
Fax:0172-2563242
Kisan Call Centre18001801551

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना