ग्राम पंचायत सचिव कैसे बने – Gram Panchayat Secretary योग्यता, सैलरी व कार्य


ग्राम पंचायत सचिव कैसे बने इससे सम्बंधित जानकारी

भारत की अधिकांश आबादी अभी भी गांव में ही रहती है | इन गावो के विकास के लिए सरकार द्वारा कई अहम कदम उठाए जाते है | गावो में इन विकास कार्यो को करने के लिए ग्राम सचिव की नियुक्ति की जाती है | इन ग्राम सचिवों को ही गांव के विकास के लिए उत्तरदायी माना जाता है | जिसमे वह सरकारी योजनाओ को गावो तक पहुंचाने का कार्य करता है |




इसके अलावा योजना के माध्यम से लाभार्थियों को प्राप्त अनुदानित राशि भेजने से संबंधित जानकारी रखने का कार्य भी इसी सचिव द्वारा किया जाता है | अभी भी बहुत से लोगो को यह जानकारी नहीं होती है, की ग्राम सचिव कहते किसे है | इस पेज पर आपको ग्राम पंचायत सचिव कैसे बने – Gram Panchayat Secretary योग्यता, सैलरी व कार्य से संबंधित जानकारी दी जा रही है |

ग्राम प्रधान की सैलरी कितनी होती है ?

ग्राम सचिव किसे कहते है (Village Secretary)

ग्राम सचिव किसी गांव का एक ग्राम सेवक या सचिव होता है | जो गांव के विकास कार्य से जुड़े कार्य को करता है | सरकार ग्राम सचिव की नियुक्ति करती है, ताकि ग्राम पंचायत और सरकार के बीच की कड़ी जुड़ सके | एक ग्राम पंचायत सचिव गांव में रहने वाले सभी लोगो की समस्याओ का निवारण करता है, साथ ही आरम्भ की गयी सभी सरकारी योजना को भी गांव के लोगो तक पहुँचाता है | एक ग्राम सचिव गावो के लिए बहुत महत्व रखता है |

ग्राम पंचायत सचिव कैसे बने (Gram Panchayat Secretary)

सभी ग्राम पंचायतो में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सरकारी नियमो के अनुसार ग्राम सचिव की नियुक्ति की जाती है | ग्राम सचिव (Village Secretary) के रिक्त स्थानों को भरने के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विज्ञापन जारी किया जाता है | जिसमे अभ्यर्थियों को आवेदन करना होता है, और बताई गयी चयन प्रक्रियाओं से गुजरना होता है |

  • जब ग्रामीण विकास विभाग द्वारा नौकरी अधिसूचना (Job Notification) जारी की जाए, तब आप आवेदन करे |
  • आवेदन करने के बाद आपको परीक्षा देनी होती है, जिसमे आपको सफल होना होता है, और परीक्षा में सफल होने के पश्चात् चयन किया जाता है |

ग्राम पंचायत सचिन बनने के लिए योग्यता (Gram Panchayat Sachin Eligibility)

  • आवेदक इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हो |
  • आवेदक ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक किया हो |
  • स्नातक की डिग्री वाला व्यक्ति ही ग्राम सचिव के लिए आवेदन कर सकता है |
  • ग्राम सचिव बनने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष हो |
  • यदि किसी व्यक्ति में यह सभी योग्यताए है, तो वह ग्राम सचिव के लिए आवेदन व ग्राम सचिव बन सकता है |

ग्राम पंचायत का बजट कितना होता है ?

ग्राम पंचायत सचिव परीक्षा पैटर्न (Gram Panchayat Secretary Exam Pattern)

जब आप ग्राम सचिव के लिए आवेदन कर चुके होते है, तो आपको ग्राम सचिव की परीक्षा पास करनी होती है, जिसमे आपको दो पेपर देने होते है | पहले प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न पूछे जाते है, जिसके लिए 100 अंक निर्धारित होते है, और दो घंटे का समय दिया जाता है |

दूसरा पेपर भी आपका 100 अंको वाला होता है, और उसमे भी 100 प्रश्न पूछे जाते है, जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है | इन दोनों परीक्षाओ में अलग-अलग विषयो से जुड़े प्रश्न पूछे जाते है, जिन्हे हल करना होता है| प्रश्न पत्र में आने वाले विषय इस प्रकार है :-

  • हिंदी (Hindi)
  • अंग्रेजी(English)
  • गणित (Mathematics)
  • सामान्य जागरूकता (General Intelligence)
  • तार्किक क्षमता (Reasoning)

ग्राम पंचायत सचिव के कार्य (Gram Panchayat Secretary Functions)

  • एक ग्राम पंचायत सचिव गांव का विकास करने हेतु उत्तरदायी होता है |
  • उसे ग्राम में हो रहे लिपकीय कार्य व धन का पूरा हिसाब रखना होता है |
  • सरकारी योजनाओ का प्रचार-प्रसार करना और ग्रामीणों तक योजनाए पहुँचाना |
  • ग्राम सचिव सरकार और गांव के बीज की कड़ी होती है |
  • पंचायत द्वारा पारित किए गए प्रस्तावों का रिकॉर्ड रखना और उसका क्रियान्वयन करना |
  • ग्राम पंचायत सचिव को ग्राम सेवक भी कहते है |

ग्राम पंचायत सचिव की सैलरी (Gram Panchayat Secretary Salary)

ग्राम पंचायत के पद पर नियुक्त व्यक्ति का वेतन काफी अच्छा होता है, ताकि वह अपने परिवार को ठीक तरह से चला सके | एक ग्राम सचिव का मासिक वेतन 35,000 रूपए से लेकर 40,000 रूपए तक होता है |

ग्राम प्रधान की शिकायत कैसे करे ?