Table of Contents
ग्राम पंचायत का बजट कितना होता है इससे सम्बंधित जानकारी
सरकार द्वारा प्रति वर्ष बजट पेश किया जाता है, इसी के पश्चात ग्राम पंचायतों को भी बजट प्रदान किया जाता है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि ग्राम पंचायतों को उपलब्द कराया जानें वाला बजट गांवों की जनसँख्या पर निर्भर होता है | यहाँ तक कि एक ग्राम पंचायत में कई गांव शामिल होते है, इन सभी गांवों में रहनें वाले लोगो की संख्या के आधार पर सरकार द्वारा गर्म पंचायतों को बजट प्रदान किया जाता है | दरअसल सरकार द्वारा यह बजट गांवों में विकास कार्यों को करवाने के लिए दिया जाता है | वैसे अमूमन प्रत्येक गांव के लिए बजट लगभग 50 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ तक हो सकता है |
बदलते हुए समय के साथ-साथ सरकार द्वारा सभी विभागों को ऑनलाइन कर दिया गया है, ताकि कोई भी कर्मचारी या ग्राम प्रधान आदि सरकारी पैसे का गलत इस्तेमाल न कर सके | यदि आपप्नी ग्राम पंचायत के बजट सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो ग्राम पंचायत का बजट कितना होता है ? इससे सम्बंधित जानकरी देने के साथ ही आपको यहाँ ग्राम पंचायत का बजट कैसे देखें? इसके बारें में बताया जा रहा है |
ग्राम प्रधान की शिकायत कैसे करे ?
ग्राम पंचायत क्या होती है (What is Gram Panchayat?)
पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत एक ग्राम सभा में कम से कम दो सौ (200) या इससे अधिक जनसँख्या होनी चाहिए | हम सभी जानते है कि प्रत्येक गाँव का एक ग्राम प्रधान होता है, जिसे हम सरपंच या मुखिया भी कहते है | यदि किसी गाँव की आबादी 1 हजार के आस-पास है, तो उस गण में ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या 10 होती है | यदि किसी गाँव की आबादी 2 हजार है, तो पंचायत सदस्यों की संख्या बढ़कर 11 हो जाती है |
प्रत्येक ग्राम सभा की बैठक या मीटिंग एक साल में कम से कम 2 बार बुलाना आवश्यक होता है | इस मीटिंग में गांवों के विकास संबधी कार्यों के बारें में चर्चा और समीक्षा की जाती है | ग्राम प्रधान को ग्रामसभा की बैठक को बुलाने का अधिकार होता है। दूसरे शब्दों में, यह बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान के द्वारा किया जाता है | इस बैठक के लिए कुल सदस्यों की संख्या के 5वें भाग की उपस्थिति जरूरी होती है।
ग्राम पंचायत बजट क्या होता है (What is Gram Panchayat Budget?)
गांवों के विकास के लिए सरकार द्वारा प्रति वर्ष बजट के रूप में लाखों रुपये प्रदान किये जाता है | इसी बजट के आधार पर ग्राम पंचायत मुखिया अर्थात ग्राम प्रधान अपनें गांवों में विकास कार्यों को करवाते है | अभी तक सरकार द्वारा प्रदान की जानें वाली धनराशि का ब्यौरा या विवरण की जानकारी सिर्फ सरकारी कार्यालयों से प्राप्त की जा सकती थी | जिसके कारण बहुत से लोग सरकारी पैसे का दुरुपयोग करते थे| यहाँ तक कि वास्तविकता में कुछ और होता था, जबकि कागजों में कुछ और लिखा जाता था |
इस प्रकार सरकारी पैसे का दुरुपयोग को देखते हुए भारत सरकार द्वारा गांवों के विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए इस प्रकार की सभी जानकारियों को ऑनलाइन कर दिया है। जिससे अब देश का कोई भी नागरिक घर बैठे अपने ग्राम पचायत बजट और इस पैसे का इस्तेमाल किन-किन कार्यों में किया गया है, इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है | इसके अलावा यदि आपको अपनी ग्राम पंचायत के अंतर्गत कार्य जानें वाले कार्यों में किसी प्रकार की अनियमितता नजर आती है, तो आप इसकी शिकायत ऑनलाइन कर सकते है | इसके लिए आपको किसी कार्यालय के चक्कर लगानें की जरुरत नहीं होती है |
ग्राम पंचायत का बजट कितना होता है (What is the Budget of Gram Panchayat?)
किसी भी गाँव में कराये जानें वाले विकास कार्यों के लिए ग्राम प्रधान उत्तरदायी होता है | चूँकि ग्राम प्रधान गाँव का मुखिया होता है, इसलिए गांवों में कराये जानें कार्यों में दिशा-निर्देशन देने का कम ग्राम प्रधान द्वारा किया जाता है | यदि ग्राम पंचायत की बजट की बात करे, तो प्रत्येक सरकार द्वारा यह बजट उस क्षेत्र में रहनें वाले लोगो की संख्या अर्थात गांवों की जनसँख्या पर निर्भर होता है | सरकार इसी के आधार पर ग्राम पंचायतों को बजट पास कर धनराशि उपलब्ध कराती है |
यदि आप अपनी ग्राम पंचायत के बजट के बारें में जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि सरकार द्वारा अब इसे ऑनलाइन कर दिया गया है | कहने का आशय यह है, कि अब आप अपनी ग्राम पंचायत का बजट ऑनलाइन देख सकते है | यहाँ तक कि गांवों में कराये जानें वाले कार्यों में कितनी धनराशि खर्च की गयी है, इसकी जानकारी ऑनलाइन देख सकते है | इसके अलावा यदि आपको कर्यों में किसी प्रकार की अनियमितता बरती जा रही है, तो इसकी शिकायत भी ऑनलाइन कर सकते है |
राशन डीलर की शिकायत कहाँ और कैसे करे ?
ग्राम पंचायत का बजट कैसे देखें (How to View the Gram Panchayat Budget)
- अपनी ग्राम पंचायत का बजट देखनें के लिए आपको अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप में ब्राउज़र ओपन कर https://egramswaraj.gov.in/ पर जाना होगा |
- अब आपके सामनें होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको स्क्राल कर नीचे की ओर आने पर Reports के अंतर्गत आपको Accounting का आप्शन मिलेगा | आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होगा |
- अब एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको कई सरे विकल्प मिलेंगे| इसमें से आपको MAS REGISTERS (8 FORMATS) के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
- अब आपको स्क्रीन पर 5 आप्शन दिखाई पड़ेंगे, इनमे से आपको सबसे पहले दिए गये Annual Receipts and Payments Accounts(Format-I) आप्शन पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके सामनें एक नया पेज खुलेगा, यहाँ पर आपको Report Level के अंतर्गत Financial Year पर क्लिक करना होगा |
- इसके पश्चात आपको अपने राज्य को सेलेक्ट करनें के बाद Accounting Units के अंतर्गत Village Panchayat को सेलेक्ट करना होगा |
- अगले स्टेप में आपको अपने District, Block और Village को सेलेक्ट कर Sub head पर क्लिक कर यहाँ दिए गये कैप्चा कोड को लिखकर Download PDF पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके कंप्यूटर पर आपके द्वारा सेलेक्ट किये गये वित्तीय वर्ष में कार्ये जानें वाले कार्यों और खर्च के विवरण के साथ ही बजट का ब्यौरा डाउनलोड हो जायेगा |
- इस प्रकार अप अपनी ग्राम पंचायत का बजट घर बैठे अपने मोबाइल पर ऑनलाइन देख सकते है |