चने का भाव आज का 2024 | Today Chana Rate | मंडी में चना क्या भाव है ? (23 November 2024)


चने का भाव से सम्बंधित जानकारी

चना से जुड़ी खबरें: हमारे देश में चने का उत्पादन सबसे अधिक महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में होता है | इस बार मौसम अनुकूल होनें के कारण चना उत्पादक राज्यों में चने की फसल काफी अच्छी हुई है | सभी किसान भाई इसे अच्छे भावों में बेचने के लिए समर्थन मूल्यों की और रुख कर रहे है | यदि हम चने के भावों की बात करे, तो वर्तमान में चना न्यूनतम समर्थन मूल्य अर्थात एमएसपी (MSP) के लगभग आस-पास के भाव में ही चल रहा है |




जबकि पिछले कुछ दिनों में इसके दामों में उछाल देखनें को मिला था | जिसके कारण किसानों और व्यापारियों मे चने के भावों को लेकर तेजी की काफी संभावना दिखाई दे रही है, जिसके चलते मंडियों में रोजाना उतार-चड़ाव देखने को मिल रहा है | ऐसे में सभी के मन में रोजाना चनें का भाव जाननें की उत्सुकता बनी रहती है | यहाँ पर आज हम आपको चने का भाव आज का 2024 – Today Chana Rate अर्थात मंडी में चना क्या भाव है ? इसके बारें में बताया जा रहा है |

यूपी गेहूं का रेट

चने का भाव आज का 23 November 2024 – (Today Chana Rate)

chana ka bhav kya hai: इस वर्ष अर्थात 2024 के लिए सरकार द्वारा चने का एमएसपी अर्थात न्यूनतम समर्थन मूल्य 5320 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है | इसका सीधा अर्थ यह है, कि जो भी किसान भाई अपने चने की फसल को सरकारी खरीदी पर बेचना चाहते है, वह 5230 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बेच सकते हैं | यदि हम चनें के भावों में तेजी अर्थात दामों में बढ़ोत्तरी की बात करे, तो पिछले वर्ष जब चने की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू हुई तो इसके भाव 4800 रुपये प्रति क्विंटल के आस-पास से शुरू हुई, जो कि एमएसपी से थोडा कम थी | लेकिन इसके भावों में उछाल आया तो यह 6695 रुपये तक गया था|        

फिलहाल चना मंडियों में भाव पहले की तुलना मे कमजोर होने से मंदी दिखाई दे रही है| इस वर्ष में मार्च के अंतिम दिनों के भावों की बात करें, तो यह 5800 से लेकर 6600 के आस-पास देखने को मिल रहा है|

चने का नया भाव 23 नवम्बर: चने के भाव में एमएसपी (MSP) से अधिक रेट चल रहा है, और इसमें लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है| (वर्तमान में चने का भाव 6960 से 7750 रु प्रति क्विंटल तक है)

उत्तर प्रदेश की मंडी में चने का भाव (Gram Price Uttar Pradesh Market)

जिलामंडीन्यूनतम भावअधिकतम भाव
जौनपुरजौनपुर2,100 रूपय प्रति क्विंटल6,200 रूपय प्रति क्विंटल
जौनपुरमुंगरा बादशाहपुर3,050 रूपय प्रति क्विंटल6,250 रूपय प्रति क्विंटल
मिर्जापुरअहिरोरा2,000 रूपय प्रति क्विंटल5,200 रूपय प्रति क्विंटल
वाराणसीवाराणसी (ग्रेन)2,120 रूपय प्रति क्विंटल7,250 रूपय प्रति क्विंटल
फरुखाबादकायमगंज3,875 रूपय प्रति क्विंटल6,925 रूपय प्रति क्विंटल
गाज़ियाबादनोएडा3,185 रूपय प्रति क्विंटल6,400 रूपय प्रति क्विंटल
बहराइचनानपारा4,000 रूपय प्रति क्विंटल7,100 रूपय प्रति क्विंटल
मुजफ्फरनगरमुजफ्फरनगर2,100 रूपय प्रति क्विंटल6,300 रूपय प्रति क्विंटल
गौतम बुद्ध नगरदादरी3,100 रूपय प्रति क्विंटल7,300 रूपय प्रति क्विंटल
आजमगढ़आजमगढ़3,075 रूपय प्रति क्विंटल6,175 रूपय प्रति क्विंटल
सहारनपुरसहारनपुर4,000 रूपय प्रति क्विंटल7,400 रूपय प्रति क्विंटल
मिर्जापुरमिर्जापुर4,065 रूपय प्रति क्विंटल5,200 रूपय प्रति क्विंटल
प्रतापगढ़प्रतापगढ़2,450 रूपय प्रति क्विंटल6,700 रूपय प्रति क्विंटल
बहराइचबहराइच2,950 रूपय प्रति क्विंटल7,150 रूपय प्रति क्विंटल
गोंडागोंडा3,025 रूपय प्रति क्विंटल6,100 रूपय प्रति क्विंटल

मंडी में चना क्या भाव है (Aaj Chane Ka Mandi Bhav Kya Hai)

चना मंडियों के नामदेसी चना के भाव प्रति क्विंटल रुपये
इंदौर चना मंडी भाव6290 रुपये प्रति क्विंटल
झांसी मंडी चना भाव6500 रुपये प्रति क्विंटल
बरेली मंडी देसी चना भाव7660 रुपये प्रति क्विंटल
यूपी-साहरनपुर मंडी भाव6650 रुपये प्रति क्विंटल
हरदा मंडी चना भाव7130 रुपये प्रति क्विंटल
नागपूर-MH मंडी – नया चना6180 रुपये प्रति क्विंटल
नीमच देसी चना रेट7120 रुपये प्रति क्विंटल
उज्जैन5230 रुपये प्रति क्विंटल
करंजा / महाराष्ट्र मंडी चना भाव4550 रुपये प्रति क्विंटल
मुंबई मंडी भाव7710 रुपये प्रति क्विंटल
बीकानेर मंडी चना भाव5270 रुपये प्रति क्विंटल
जयपुर मंडी चना7135-7800 रुपये प्रति क्विंटल
श्रीगंगानागर6550 रुपये प्रति क्विंटल
कोटा मंडी चना भाव7800 रुपये प्रति क्विंटल
विदिशा चना भाव5250 रुपये प्रति क्विंटल
देवास मौसमी चना7230 रुपये प्रति क्विंटल
चना देसी रतलाम mp5300 रुपये प्रति क्विंटल
मंडी भाव राजस्थान7260 से 7825 रुपये प्रति क्विंटल
चना मंडी भाव मध्य प्रदेश6262 से 9015 रुपये प्रति क्विंटल
चना मंडी भाव उतर प्रदेश6120 स 7635 रुपये प्रति क्विंटल

भारत में चनें का रकबा (Chana acreage in India)

कृषि मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में चने का औसत रकबा 87.81 लाख हेक्टेयर रहता है, जबकि इस बार यह रकबा बढ़कर 108.29 हेक्टेयर हो गया है, जोकि पिछले वर्ष की अपेक्षा 99.04 लाख हेक्टेयर से 8.28 फीसदी अधिक है।

यदि हम मध्य प्रदेश की बात करे तो यहाँ इस वर्ष पिछले वर्ष के 33.52 लाख हेक्टेयर के मुकाबले चने का रकबा 36.9 लाख हेक्टेयर है | जबकि कर्नाटक के किसानों नें 13.8 लाख हेक्टेयर में चने की खेती की है | यदि हम यहाँ पिछले वर्ष के आकडे को देखे तो यह आंकड़ा 10.81 लाख हेक्टेयर था। महाराष्ट्र में चने का रकबा इस वर्ष पिछले वर्ष के 18.68 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 19.77 लाख हेक्टेयर हो गया है।

आज का सरसों का भाव

सबसे अधिक चने का उत्पादन करनें वाले राज्य (Highest Production of Gram States in India)

चनें की उत्पादकता के मामले में भारत सबसे अधिक उत्पादन करने वाला देश है | भारत में सबसे अधिक चनें का उत्पादन करनें वाले राज्य इस प्रकार है-

मध्य प्रदेश39%
महाराष्ट्र14%
राजस्थान14%
आंध्र प्रदेश10%
उत्तर प्रदेश7%
कर्नाटक4%

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि हमें प्रतिवर्ष लगभग 85 से 90 लाख टन चने से घरेलू आवश्यकताओं की पूति की जाती है | हालाँकि इस वर्ष (फसल वर्ष-2024) चने के उत्पादन मेकाफी अच्छी पैदावार बताई जा रही हैं | सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष सर्दी के समय बारिश होने से चनें की फसल काफी अच्छी बैठेगी | जिससे हमारी घरेलू और अन्य आवश्यकताओं की पूर्ती होनें के साथ ही चनें के निर्यात की संभावनाएं काफी अधिक है |   

चने की फसल बेचने की लिमिट में हुई वृद्धि (Gram Crop Increased Limit For Sale)

वर्तमान समय में देश के लगभग सभी राज्यों में गेहूं, चना सहित अन्य रबी की फसलों के एमएसपी अर्थात न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों को खरीदनें का कार्य किया जा रहा है |  एमएसपी पर फसलों को खरीदनें का कार्य गवर्नमेंट की अलग-अलग एजेंसियों द्वारा किया जाता है | देश के अलग-अलग राज्यों में फसलों की उपज की खरीद उस राज्य के द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार किया जाता है |

सेन्ट्रल गवर्नमेंट की से राज्यों को प्रमुख फसलों की खरीद के लिए लक्ष्य निर्धारित किया जाता है | उसी निर्धारित लक्ष्य के अनुसार राज्यों द्वारा खरीद की जाती है। हालाँकि यह खरीद लक्ष्य से अधिक भी हो सकता है | न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में खरीद के निर्धारित नियमों के मुताबिक यह निर्धारित किया जाता है, कि एक किसान एक दिन में अपनी कितने कुंतल फसल का विक्रय कर सकता है| 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि मध्य प्रदेश में चनें की फसल बेचनें की लिमिट बढ़ा दी गयी है |  इस सम्बन्ध में कृषि मंत्री ने कहा, कि एक किसान अपनी ट्राली में 35 कुंतल चना लेकर केंद्र पर आता था परन्तु सरकारी खरीद सीमा 25 कुंतल होनें के कारण किसानों को 10 कुंतल चना वापस ले जाना पड़ता था | कृषि मंत्री से दिल्ली में चर्चा में किए गए अनुरोध पर किसानों के हित में निर्णय लेते हुए सीमा को 25 क्विंटल से बढ़ाकर 40 क्विंटल करने के निर्देश दे दिए गए हैं। अब एक किसान एक दिन में 40 क्विंटल तक चना न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकेगा।

चने के भाव से सम्बंधित जानकारी (FAQ)

चने का भाव क्या है?

चने का न्यूनतम भाव 6,800 रूपए प्रति क्विंटल तथा अधिकतम भाव 7,750 रूपए प्रति क्विंटल है|

काबुली चना कितने रूपए किलो मिलता है?

काबुली चने का भाव 100-130 रूपए प्रति किलो है|

काबुली चना दिखने में कैसा होता है?

काबुली चना दिखने में भूरे रंग का, कड़क और आकार में छोटा होता है| इसकी गोलाई 1 CM से भी कम होती है| यह मुरझाया हुआ दिखता है, जो स्वाद में नटी, मलाईदार होता है|

एक एकड़ से चने की कितनी उपज मिलती है?

प्रति एकड़ चने की पैदावार 8-10 क्विंटल होती है|

आज का सोयाबीन का भाव