Table of Contents
मनरेगा पशु शेड योजना से सम्बंधित जानकारी
जैसा कि हम सभी जानते है, कि किसान भाइयों की आय का मुख्य साधन कृषि है | जिसके माध्यम से वह अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करते है| इसके अलावा हमारे देश के अधिकांश किसान पशु पालन भी करते है, जो उनकी अतिरिक्त आय का साधन होता है| कुछ किसान भाई कृषि कार्यों के साथ-साथ अधिक संख्या में पशुपालन करते है और इससे वह अच्छी आय अर्जित करते है|
परन्तु यह सभी किसानों के लिए संभव नही है, क्योंकि पशुपालन में पशुओं के खरीदने से लेकर उनके लिए उचित आहार की व्यवस्था करनें में काफी खर्च आता है | सरकार नें ऐसे किसानों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उनके लिए मनरेगा के अंतर्गत एक नई योजना को लांच किया है, जिसका नाम मनरेगा पशु शेड योजना है|
इस स्कीम के अंतर्गत पशुओ का पालन करनें वाले लोगो को उनकी स्वयं की जमीन पर पशुओ के लिए शेड बनाने हेतु वित्तीय सहायता सरकार की तरफ से की जा रही है | मनरेगा पशु शेड योजना 2024 क्या है? इससे सम्बंधित जानकारी देने के साथ ही मनरेगा पशु शेड योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारें में यहाँ पूरी जानकारी दी जा रही है|
मनरेगा पशु शेड योजना 2024 क्या है (MANREGA Pashu Sheed Yojna)
भारत में किसान भाइयों द्वारा कृषि कार्यों के साथ पशुपालन कार्य काफी पुराने समय से करते चले आ रहे है | दरअसल पशुपालन उनकी अतिरिक्त आय का प्रमुख होता है परन्तु हमारे देश में अधिकांश किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी न होनें के कारण वह पशुओं का पालन पोषण उचित ढ़ंग से नही कर पाते है | किसानों की इस समस्या को दूर करनें के लिए सरकार द्वारा मनरेगा पशु शेड योजना की शुरुआत की है | जिसके माध्यम से पशुओं के रहनें के लिए शेड का निर्माण कराने के साथ ही पशुपालक तकनीक में सुधार किया जायेगा|
इस योजना के अंतर्गत किसानों की स्वयं की जमीन पर मनरेगा द्वारा पालतू पशुओं के लिए शेड, हवादार छत, यूरिनल टैंक आदि विभिन्न प्रकार की पशुओं से सम्बंधित सुविधाओं का निर्माण करवाया जायेगा | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि मनरेगा पशु शेड योजना को सरकार द्वारा अभी सिर्फ उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और पंजाब इन चार राज्यों में शुरू किया गया है| इन राज्यों में योजना के सफल क्रियान्यवन के पश्चात इसे देश के सभी राज्यों में शुरू कर दिया जायेगा|
मनरेगा पशु शेड योजना 2024 का उद्देश्य (MNREGA Pashu Shed Yojana Purpose)
सरकार द्वारा मनरेगा पशु शेड योजना को लांच करनें का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करनें के साथ ही पशुओं के रहनें के लिए उचित आवास की व्यवस्था करना है | यदि किसान भाई पशुओं की देखभाल सुचारू रूप से कर सकेंगे तो स्वाभाविक रूप से उनकी आय में वृद्धि के साथ ही उनके जीवन स्तर में सुधर होगा|
सरकार इस स्कीम के माध्यम से किसानों की निजी भूमि पर पशुपालन हेतु शेड का निर्माण कराने हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगी| आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि योजना के अंतर्गत शेड निर्माण हेतु सरकार द्वारा दी जानें वाली वित्तीय सहायता उन्हें डायरेक्ट न देकर मनरेगा की देख रेख में शेड का निर्माण कराया जायेगा |
मनरेगा पशु शेड योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी (MGNREGA Pashu Shed Scheme)
मनरेगा पशु शेड योजना के मुख्य उद्देश्य
सरकार द्वारा इस स्कीम को शुरू करनें का मुख्य उद्देश्य पशुओं का पालन करनें वाले ऐसे किसानों को वित्तीय सहायता करना है, जिनकी इनकम का सिर्फ एक मात्र साधन पशु है|
मनरेगा पशु शेड योजना वित्तीय सहायता राशि
इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को अपनी स्वयं की भूमि पर शेड निर्माण हेतु अस्सी हजार रूपये की आर्थिक सहायता मनरेगा की देखरेख में प्रदान की जाएगी|
मनरेगा पशु शेड योजना वित्तीय सहायता का उपयोग
स्कीम के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता का उपयोग लाभार्थी पशु शेड निर्माण के अलावा फर्श एवं यूरिनल टैंक निर्माण में भी कर सकते है |
निर्धारित पशुओं की संख्या और वित्तीय लाभ (Number of Animals Determined and Financial Benefits)
किसानों और पशुपालकों को इस स्कीम का लाभ प्राप्त करनें के लिए उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित कुछ शर्तों का पालन करना होगा | इसके प्रमुख शर्त यह है, कि किसानों के पास कम से कम 3 पशु होना आवश्यक है | यदि किसी किसान के पास पशुओं की संख्या तीन से अधिक 6 है, तो उन्हें 1 लाख 60 हजार रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी | इसके अलावा यदि किसी किसान के पास पशुओं की संख्या 4 है, तो वह 1 लाख 16 हजार रूपये का वित्तीय लाभ प्राप्त कर सकते है |
पशुपालन में शामिल पशुओं के नाम
यदि देखा जाये, तो प्रत्येक किसान अपनी आय के अनुसार ही पशुओं का पालन करते है | हालाँकि इस योजना के अंतर्गत पशुपालन करने वाले किसानों के पास गाय, भैंस, बकरी और मुर्गी आदि पशु हो सकते हैं और इनकी सुचारू रूप से देख-भाल के लिए स्कीम के अंतर्गत शेड का निर्माण करवा सकते है |
मनरेगा पशु शेड योजना हेतु पात्रता (MNREGA Pashu Shed Yojana Eligibility)
- इस स्कीम का लाभ सिर्फ उन्ही भारतीय किसानों की दिया जायेगा, जो किसी छोटे गाँव या शहर में काफी लम्बे समय से निवास कर रहे है|
- इस योजना का लाभ सिर्फ उन्ही किसानों को दिया जायेगा, जिनकी आजीविका सिर्फ पशुपालन पर निर्भर है|
- इसके लिए पशुओं की संख्या न्यूनतम तीन या फिर इससे अधिक होना आवश्यक है|
- इस योजना के अंतर्गत ऐसे युवाओं को शामिल किया जायेगा, जो लॉकडाउन के दौरान शहर में नौकरी छोड़कर गाँवो में आ गया है और यहाँ नौकरी की तलाश कर रहे है|
शेड निर्माण हेतु आवश्यक शर्ते (Necessary Conditions for Shed Construction)
पशुपालन हेतु शेड के निर्माण हेतु स्थान के चयन में कुछ सावधानी बरतनी होगी | नियमों के अनुसार शेड का निर्माण किसी ऐसे स्थान पर किया जाना चाहिए, जो समतल होने के साथ ही किसी ऊँचे स्थान पर हो | इसका मुख्य कारण यह है, कि वर्षा के दौरान जल एकत्र न हो और पशुओं का मल-मूत्र आसानी से बहाया जा सके |
इससे पशुओं के बीमार होने की संभावना कम होगी और वह स्वस्थ्य बने रहेंगे | इसके अलावा दूसरी शर्त यह है, कि शेड का निर्माण ऐसे स्थान पर किया जाना चाहिए जहाँ आवश्यकता होनें पर पशुओं तक धुप आसानी से पहुँच सके और आवश्यकता न होने पर उस स्थान को बंद किया जा सके |
मनरेगा पशु शेड योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे (MNREGA Pashu Shed Yojana Online Registration)
केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा पशु शेड योजना को अभी हाल ही में शुरू किया गया है, जिसके कारण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी शुरू नही हुई है | परन्तु आप योजना का लाभ प्राप्त करनें के लिए बैंक से फॉर्म प्राप्त कर ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है | इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-
- योजना के अंतर्गत आवेदन करनें के लिए सर्वप्रथम आपको बैंक या ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा |
- आवेदन फॉर्म प्राप्त करनें के पश्चात उसमें पूछी गयी सभी जानकारियां दर्ज करनी होंगी |
- इसके पश्चात फॉर्म के मुताबिक दस्तावेजों की छाया प्रति संलग्न कर दस्तावेज नंबर दर्ज करे |
- इसके पश्चात एप्लीकेशन फॉर्म को बैंक की उस ब्रांच में जमा करना होगा, जंहा से आप ऋण के के लिए आवेदन करना चाहते हैं|
- इसके बाद बैंक कर्मचारियों या सम्बंधित अधिकारियों द्वारा आवेदन पत्र और उसमें संलग्न दस्तावेजों की जाँच की जाएगी |
- यदि जाँच के दौरान आपके द्वारा दी गयी जानकारी और दस्तावेज सही पाए जाते है, तो मनरेगा पशु शीड योजना के अंतर्गत आपको लाभ प्रदान किया जायेगा |
- इस प्रकार आप मनरेगा शीड योजना में आसानी से आवेदन कर सकते है |
मनरेगा पशु शेड योजना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड पीडीएफ – यहाँ क्लिक करे
सूअर पालन के लिए लोन कैसे प्राप्त करे